Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How to book republic day parade tickets online and offline here is how to watch livestream

केवल 20 रुपये में रिपब्लिक डे परेड का टिकट, ऑनलाइन ऐसे करें बुक; ऐसे देखें लाइव

26 जनवरी की सुबह गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुक किए जा सकते हैं। आइए आपको इसका तरीका बताते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 10:51 AM
share Share
Follow Us on
केवल 20 रुपये में रिपब्लिक डे परेड का टिकट, ऑनलाइन ऐसे करें बुक; ऐसे देखें लाइव

भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है और रविवार सुबह इंडिया गेट पर गणतंत्र दिवस परेड देखने को मिलेगी। इस साल इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियंतो प्रबोवो गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बनने आ रहे हैं। इस परेड में देश के अलग-अलग राज्यों की झांकियों के अलावा सेना के शौर्य और क्षमता की झलक देखने को मिलेगी। अगर आप इस रिपब्लिक डे परेड का हिस्सा बनना चाहते हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन अपने टिकट बुक कर सकते हैं। आइए आपको इसका तरीका बताते हैं।

ऑनलाइन ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट

- सबसे पहले आपको https://aamantran.mod.gov.in/login वेबसाइट पर जाना होगा।

- आप यहां से रिपब्लिक डे परेड और बीटिंग रिट्रीट सेरमनी के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

- यहां आपको रजिस्टर करने के बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर और फोन पर आने वाला OTP करना होगा।

- इसके बाद आपको उस टिकट का का चुनाव करना होगा, जिसकी बुकिंग करना चाहते हैं। अनरिजर्व्ड टिकट की कीमत 20 रुपये और रिजर्व्ड टिकट की कीमत 100 रुपये रखी गई है।

- आखिर में आपको भुगतान करना होगा और टिकट कन्फर्म हो जाएगा।

आप Aamantran Mobile App के जरिए भी टिकट बुकिंग कर सकते हैं। हालांकि, टिकट सीमित संख्या में होने के चलते केवल उपलब्ध होने तक ही बुक किए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:विदेश में नहीं स्टोर होगा आपका डाटा, जामनगर में बनेगा सबसे बड़ा डाटा सेंटर

ऑफलाइन ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट

रक्षा मंत्रालय की ओर से राजधानी नई दिल्ली में कई जगह ऑफलाइन टिकट बुकिंग के लिए काउंटर्स बनाए गए हैं। इनमें टिकट्स की बिक्री 25 जनवरी तक चलेगी और ये सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक खुले हैं। आप आधार कार्ड, पैनल कार्ड, वोटर ID कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे वैलिड फोटो ID प्रूफ के जरिए टिकट बुक कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:अपडेट के बाद खराब हो रही iPhones की परफॉर्मेंस, ऐपल को सरकार का नोटिस

ऐसे लाइव देख सकते हैं रिपब्लिक डे परेड

अगर घर बैठे रिपब्लिक डे परेड लाइव देखना चाहते हैं तो आप भारत के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर DD National चैनल पर इसे देख सकते हैं। इसके अलावा DD National और All India Radio के यूट्यूब चैनल्स पर भी ये लाइवस्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी। आप सरकारी वेबसाइट्स पर भी यह परेड लाइव देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें