WhatsApp यूजर्स को तोहफा, जल्द फोटो सर्च करने के लिए नहीं करना होगा Google Search, ऐप पर ही हो जाएगा काम
व्हाट्सऐप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसका जिसका मकसद यूजर्स को फर्जी फोटो से बचाने में मदद करना है। इस नए फीचर के जरिये सीधे WhatsApp पर वेब-बेस्ड इमेज सर्च कर सकेंगे।
WhatsApp अपने यूजर्स को खुश करने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लाता रहता है। अब खबर है कि व्हाट्सऐप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसका मकसद यूजर्स को फर्जी फोटो से बचाने में मदद करना है। इस फीचर की मदद से यूजर्स शेयर की गई फोटो की प्रामाणिकता को वेरीफाई कर पाएंगे। इस नए फीचर के जरिये सीधे WhatsApp पर वेब-बेस्ड इमेज सर्च कर सकेंगे। यानी की यूजर्स किसी भी इमेज को सीधे WhatsApp में ही सर्च कर सकेंगे और पता लगा सकेंगे कि वह इमेज असली है या नकली।
इसे चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है और इमेज देखते समय इसे ऐप के ऑप्शन मेनू के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।WABetaInfo ने डिटेल्स शेयर की है जिससे पता चलता है कि बीटा यूजर्स अब इस टूल का उपयोग कर सकते हैं, यह फीचर यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगा।
आजकल फेक इमेज का ट्रेंड तेज़ी से बढ़ रहा है AI के जरिये कोई भी भ्रामक फोटोज बना रहा है। इन फोटोज के जरिये लोगों को गलत जानकरी दी जा रही है। WhatsApp का यह नया फीचर यूजर्स को सटीक जानकारी पाने में मदद करेगा। इस फीचर के आने के बाद आसानी से पता चल पाएगा कि आपको जो इमेज मिली है वो असली है या नकली।
इस फीचर को यूज करने के लिए, यूजर्स को चैट से एक फोटो का चुनना होगा, स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने में मौजूद तीन-बिंदु मेनू पर टैप करना होगा और "वेब पर खोजें" ऑप्शन चुनना होगा। इससे यूजर का टाइम बचेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।