पूरे ₹25,000 सस्ता मिल रहा Samsung का प्रीमियम वॉटरप्रूफ फोन, 60 हजार में हुआ था लॉन्च, कैमरा है धांसू
सैमसंग का यह प्रीमियम स्मार्टफोन अमेजन पर बम्पर डिस्काउंट पर उपलब्ध है। Samsung Galaxy S23 5G अमेजन पर 34,780 रुपये में बेचा जा रहा है। यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है इसे बिना किसी टेंशन के बारिश के दौरान या फिर स्वीमिंग के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप त्यौहारी सीजन में अपने लिए एक फ्लैगशिप फीचर फोन नहीं ले पाएं तो आपके पास अभी भी मौका है। क्योंकि सैमसंग का यह प्रीमियम स्मार्टफोन अमेजन पर बम्पर डिस्काउंट पर उपलब्ध है। Samsung Galaxy S23 5G अमेजन पर 34,780 रुपये में बेचा जा रहा है। यह फोन इस 25,219 रुपये के डिस्काउंट पर बिक रहा है। यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है इसलिए आप इसे बिना किसी टेंशन के बारिश के दौरान या फिर स्वीमिंग के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए डिटेल में आपको बताते हैं इस फोन पर मिलने वाली छूट के बारे में:
Samsung Galaxy S23 5G पर तगड़ी छूट
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन Samsung Galaxy S23 5G को सबसे बड़ा डिस्काउंट पर बेच रहा है। आप इस फोन को अब तक के सबसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं। Samsung Galaxy S23 5G का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट इस समय 34,780 रुपये पर लिस्टेड है।
Samsung Galaxy S23 5G को कंपनी ने 59,999 रुपये में लॉन्च किया है। लेकिन अभी अमेजन पर यह 25,219 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर मिल रहा है। आप PNB बैंक के क्रेडिट कार्ड से 1000 रुपये की छूटी भी पा सकते हैं। अमेजन 25 हजार रुपये तक की एक्सचेंज छूट भी दे रहा है। यह ध्यान रखना होगा कि आपको कितनी एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी यह आपके पुराने फोन की फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगी।
Samsung Galaxy S23 5G के धांसू फीचर्स
Samsung Galaxy S23 5G में 6.1 इंच की डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। फोन की डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है। इसमें क्वालकॉम का दमदार Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें आपको 8GB तक की रैम और 512GB की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी की बात करें तो यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50MP का फर्स्ट, 10MP का सेकेंडरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसमें 3900mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।