Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Smart TV buying tips Keep these five things in mind when selecting a smart tv

नया स्मार्ट टीवी खरीदते वक्त रखें इन 5 बातों का ध्यान, बाद में नहीं होंगे परेशान

बड़ी स्क्रीन वाला नया स्मार्ट टीवी घर लाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। स्क्रीन टेक्नोलॉजी से लेकर साउंड क्वॉलिटी तक पर फोकस करना जरूरी है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 06:28 PM
share Share
Follow Us on

स्मार्ट टीवी आजकल हर घर में देखने को मिल रहे हैं। इनपर यूजर्स सिर्फ टीवी शो और फिल्में ही नहीं देख सकते, बल्कि इंटरनेट ब्राउज कर सकते हैं, गेम्स खेल सकते हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं। मार्केट में मौजूद ढेर सारे विकल्पों में से सही स्मार्ट टीवी चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसलिए, नया स्मार्ट टीवी खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।

स्क्रीन साइज और रिज़ॉल्यूशन

नए टीवी का आकार आपके कमरे के साइज और उसे देखने की दूरी पर निर्भर करता है। बहुत छोटा या बहुत बड़ा टीवी देखने का एक्सपीरियंस खराब कर सकता है। इसके अलावा रिज़ॉल्यूशन इमेज की क्वॉलिटी को तय करता है। 4K या 8K रिज़ॉल्यूशन वाले टीवी बेहतर इमेज क्वॉलिटी देते हैं।

ये भी पढ़ें:200 रुपये से कम में 15 से ज्यादा OTT एकदम FREE, प्लान केवल 95 रुपये से शुरू

पैनल टेक्नोलॉजी

LED, OLED और QLED तीन मुख्य पैनल टेक्नोलॉजी हैं। LED टीवी सबसे आम और किफायती होते हैं। OLED टीवी बेहतर कंट्रास्ट और डार्क ब्लैक देते हैं, जबकि QLED टीवी बेहतर रंग सटीकता और चमक प्रदान करते हैं। अगर आपका बजट अच्छा है तो OLED या फिर QLED टेक्नोलॉजी वाले TV चुनें।

स्मार्ट फीचर्स

Android TV, WebOS, Tizen वगैरह कुछ लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम हैं। आप तय करें कि आपको जो ऑपरेटिंग सिस्टम पसंद आए और उसमें आपके फेवरेट ऐप्स उपलब्ध हों। इसके अलावा Google Assistant या Alexa जैसे वॉयस असिस्टेंट टीवी को कंट्रोल करने का एक आसान तरीका हैं। यही नहीं, HDMI, USB और Wi-Fi जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस जरूर चेक करें।

ये भी पढ़ें:सस्ते में दो 4K स्मार्ट टीवी लाया Xiaomi, ₹25 हजार से कम में 43 इंच वाला मॉडल

साउंड क्वालिटी

टीवी के बिल्ट-इन स्पीकर्स की आवाज की क्वॉलिटी अलग-अलग होती है। अगर आप चाहें तो बेहतर साउंड के लिए एक साउंडबार या होम थिएटर सिस्टम पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, Dolby Audio सपोर्ट वाले टीवी खरीदने में समझदारी है।

बजट

अपना बजट तय करें और उसके अनुसार टीवी चुनें। महंगा टीवी हमेशा बेहतर नहीं होता है। अपनी जरूरतों के अनुसार एक टीवी चुनें। इसके अलावा भरोसेमंद ब्रैंड का चुनाव करें और वारंटी के बारे में भी जानकारी इकट्ठा करें। आप चाहें तो किसी एक्सपर्ट की राय भी ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें