Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Free OTT subscriptions with cheaper data vouchers starting from just 82 rupees

सस्ते डाटा रीचार्ज के साथ Free मिल रहा OTT का मजा, प्लान केवल 82 रुपये से शुरू

अगर आपको सस्ते प्लान में OTT का फायदा चाहिए तो वोडाफोन-आइडिया (Vi) की ओर से केवल 82 रुपये की शुरुआती कीमत वाले डाटा वाउचर्स के साथ OTT का मजा दिया जा रहा है। कंपनी ऐसे 3 रीचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Fri, 5 April 2024 10:00 AM
share Share

भारतीय टेलिकॉम मार्केट में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। हालांकि, केवल चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स के साथ ही OTT सब्सक्रिप्शन का फायदा दिया जा रहा है। अच्छी बात यह है कि सस्ते डाटा वाउचर्स के साथ भी एकदम फ्री में OTT सेवाओं का लुत्फ उठाया जा रहा है। वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से ऐसे तीन वाउचर्स ऑफर किए जा रहे हैं, जो एक्सट्रा डाटा और OTT दोनों का मजा देते हैं।

डाटा वाउचर्स से रीचार्ज करने का फायदा यह है कि आप मौजूदा प्लान के साथ भी इनके बेनिफिट्स ले सकते हैं और आपको मौजूदा ऐक्टिव प्लान की वैलिडिटी खत्म होने का इंतजार नहीं करना पड़ता। अगर आपको ऐक्टिव प्लान का डाटा खत्म होने का डर है, तब भी वाउचर्स के साथ अतिरिक्त डाटा आपके काम आने वाला है। Vi के 4G डाटा वाउचर्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं, जिनकी कीमत केवल 82 रुपये से शुरू होती है।

ये भी पढ़ें:गजब! 75 रुपये में 24 OTT सेवाओं का मजा; SonyLIV और ZEE5 सब लिस्ट में

Vi का 82 रुपये वाला OTT प्लान

वोडाफोन यूजर्स को इस प्लान में 4GB अतिरिक्त डाटा का फायदा मिलता है। इसके साथ 28 दिनों के लिए SonyLIV Mobile gaming का ऐक्सेस दिया जा रहा है। हालांकि, अतिरिक्त डाटा केवल 14 दिनों के लिए मिलता है और इसके बाद इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

Vi का 169 रुपये वाला OTT प्लान

सब्सक्राइबर्स को इस प्लान में पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 8GB अतिरिक्त डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा पूरे 3 महीनों के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है। इस सब्सक्रिप्शन के साथ मोबाइल डिवाइसेज पर 720p क्वॉलिटी में कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Vi ने यूजर्स की मौज कर दी, बिना डाउनलोड किए खेल पाएंगे हैवी-ग्राफिक्स वाले गेम

Vi का 698 रुपये वाला OTT प्लान

ढेर सारा डाटा और सालभर के लिए OTT का मजा चाहिए तो यह प्लान बेस्ट है। इससे रीचार्ज करने पर 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 10GB अतिरिक्त डाटा मिलता है। साथ ही पूरे 1 साल के लिए SonyLIV मोबाइल का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ यूजर्स मोबाइल डिवाइसेज पर पसंदीदा कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें