कौन से वीडियो देखते हैं आप, सबका रिकॉर्ड रखता है फेसबुक; डिलीट करें वॉच-हिस्ट्री
लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर आप जो भी वीडियो देखते हैं, उसका रिकॉर्ड रखा जाता है। अगर आप चाहते हैं कि पहले देखे गए वीडियोज का रिकॉर्ड ना रखा जाए तो आसानी से वॉच-हिस्ट्री डिलीट की जा सकती है।
दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर ढेरों फीचर्स मिलते हैं और बीते कुछ साल में वीडियो प्लेटफॉर्म के तौर पर इसका विस्तार हुआ है। फेसबुक पर ढेरों वीडियोज देखे जा सकते हैं और उन्हें सर्च करने का विकल्प मिल जाता है। यूजर्स फेसबुक पर लाइव वीडियोज भी स्ट्रीम कर सकते हैं। हालांकि आप जो भी वीडियोज देखते हैं, फेसबुक उन सभी का रिकॉर्ड रखता है।
फेसबुक पर पहले देखे गए किसी वीडियो को दोबारा देखना आसान रहे, इसके लिए इसमें वॉच-हिस्ट्री सेव की जाती है। अच्छी बात यह है कि आप जब चाहें, यह वॉच-हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं। पहले देखे गए वीडियोज के अलावा आपने जो लाइव वीडियोज ऐप पर स्ट्रीम किए हैं, उनका रिकॉर्ड भी आसानी से सेटिंग्स में जाकर डिलीट किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि ऐप और वेबसाइट पर आप ऐसा कैसे कर पाएंगे।
Android और iOS पर ऐसे डिलीट होगी वॉच-हिस्ट्री
अगर आप मोबाइल ऐप के जरिए वॉच-हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं तो आपको फेसबुक ऐप अपडेट करने के बाद नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- अपने फोन में फेसबुक ऐप ओपेन करें।
- अब तीन लाइन्स वाले प्रोफाइल आइकन पर टैप करें और नीचे की ओर स्क्रॉल करने के बाद आपको Settings and Privacy विकल्प पर टैप करें।
- इसके बाद Your Facebook Information में जाना होगा।
- यहां Videos You've Watched पर टैप करें।
- स्क्रीन पर उन वीडियोज की लिस्ट दिखेगी, जो आप पहले देख चुके हैं। आप जिस वीडियो को चाहें इस लिस्ट से डिलीट कर सकते हैं।
PC या लैपटॉप में ऐसे डिलीट कर पाएंगे वॉच-हिस्ट्री
- अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में फेसबुक ओपेन करें और लॉगिन करें।
- प्रोफाइल में जाकर Settings and Privacy पर क्लिक करें और Your Facebook Information का चुनाव करें।
- अब Activity Log में जाकर Videos You've Watched पर क्लिक करना होगा और पहले देखे गए वीडियो स्क्रीन पर दिखने लगेंगे।
- आप Clear All पर क्लिक करते हुए पूरी हिस्ट्री एक बार में डिलीट कर सकते हैं या फिर एक-एक कर वीडियोज का लिस्ट से हटा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।