Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़facebook allowed Netflix to read your personal messages suggests in exchange for data says court documents

बड़ा खुलासा! फेसबुक ने लीक कर दिए आपके पर्सनल मेसेज, सारे यूजर्स परेशान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है। सामने आया है कि इसने लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix को यूजर्स के प्राइवेट मेसेजेस का ऐक्सेस दिया और बदले में डाटा एक्सचेंज किया।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Tue, 2 April 2024 04:10 PM
share Share

लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं और इसपर कई बार डाटा लीक जैसे आरोप भी लगते रहे हैं। एक बार फिर Barter Data Exchange से जुड़े मामले में हो रही जांच और कोर्ट की सुनवाई में मिली जानकारी ने यूजर्स को चौंका दिया है। कोर्ट डॉक्यूमेंट्स से सामने आया है कि फेसबुक ने यूजर्स के प्राइवेट मेसेजेस को थर्ड-पार्टी ऐप के साथ शेयर किया।

हाल ही में सामने आए कोर्ट डॉक्यूमेंट्स पर भरोसा किया जाए तो डाटा एक्सचेंज करने के लिए फेसबुक ने लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix को यूजर्स के प्राइवेट मेसेज का ऐक्सेस दिया। Gizmodo की रिपोर्ट में बताया गया है कि ये खुलासे तब हुए हैं, जब मेटा ने अपने स्ट्रीमिंग बिजनेस को बंद करने का फैसला किया है। इससे पहले तक Facebook Watch पर Red Table Talk जैसे ओरिजनल शो ऑफर किए जा रहे थे।

ये भी पढ़ें:Facebook ट्रिक: गलती से डिलीट हो गई पोस्ट? इतना करते ही वापस आ जाएगी

लॉसूट में सामने आया पूरा मामला

मेटा के खिलाफ फाइल किए गए लॉसूट में आरोप लगाया गया था कि इनके स्ट्रीमिंग बिजनेस बंद करने का फैसला एडवर्टाइजिंग पार्टनर Netflix के प्रभाव में आते हुए लिया था। लॉसूट में मेटा पर कॉम्पिटीशन को रोकने वाली प्रैक्टिसेज करने का आरोप लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि इस तरह की प्रैक्टिसेज का गलत प्रभाव सोशल मीडिया में प्रतिस्पर्धा और यूजर्स पर पड़ रहा है।

कोर्ट डॉक्यूमेंट्स में कहा गया है कि नेटफ्लिक्स और फेसबुक के बीच अच्छा संबंध था और ऐसा इसलिए भी था क्योंकि नेटफ्लिक्स फेसबुक प्लेटफॉर्म पर एडवर्टाइजमेंट के लिए बड़ी रकम खर्च कर रहा था। डॉक्यूमेंट की मानें तो यही वजह है कि नेटफ्लिक्स ने स्ट्रीमिंग वीडियो मार्केट में बड़ी दावेदारी पेश करने से फेसबुक को रोक दिया। इसी में कहा गया है कि साल 2013 और इसके बाद हुए एग्रीमेंट्स के साथ फेसबुक ने नेटफ्लिक्स को यूजर्स के प्राइवेट मेसेजेस का ऐक्सेस दिया।

ये भी पढ़ें:FREE में चाहिए Netflix का मजा? इस सबसे सस्ते प्लान से करें रीचार्ज; डेली डाटा भी

सामने आया है कि इसके बदले में नेटफ्लिक्स ने फेसबुक को डाटा दिया और बताया कि उसके यूजर्स प्लेटफॉर्म पर रिकमेंडेशंस के हिसाब से कैसे इंटरैक्ट करते हैं और कैसे अपनी पसंद-नापसंद का चुनाव करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें