Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़here is how to recover recent Facebook post you deleted accidentally - Tech news hindi

गलती से डिलीट हो गई Facebook पोस्ट? इतना करते ही वापस आ जाएगी; कमाल ट्रिक

फेसबुक पर आपने गलती से कोई पोस्ट डिलीट कर दिया तो परेशान क्यों होना? आप आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए डिलीट किए गए पोस्ट को रिकवर कर सकते हैं और प्लेटफॉर्म इसके लिए आसान विकल्प देता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 Dec 2023 07:27 PM
share Share
Follow Us on

सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में शामिल Facebook का इस्तेमाल आप भी जरूर करते होंगे। इस सेवा में यूजर्स को टेक्स्ट से लेकर फोटो और वीडियो तक शेयर करने का आसान विकल्प मिलता है। फेसबुक में मिलने वाले सारे फीचर्स की जानकारी ज्यादातर यूजर्स को नहीं है और हम ऐसे ही एक फीचर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। 

अगर गलती से आपने कोई फेसबुक पोस्ट डिलीट कर दी और उसे वापस लाना चाहते हैं तो ऐसा संभव है। प्लेटफॉर्म समझता है कि कई बार यूजर्स से गलती से कोई जरूरी पोस्ट डिलीट हो सकती है, इसलिए उसे तुरंत पूरी तरह गायब नहीं किया जाता है और रीसाइकल बिन जैसे स्पेस में रखा जाता है। 30 दिन का विकल्प पूरा होने के बाद पोस्ट पूरी तरह डिलीट हो जाती है। 

30 दिनों के अंदर कर सकते हैं रीस्टोर
फेसबुक पर किए जाने वाले पोस्ट को डिलीट करने की स्थित में उन्हें एक ट्रैश फोल्डर में मूव कर दिया जाता है और ये दिखना बंद हो जाती हैं। ट्रैश में मौजूद इन पोस्ट को रिकवर करने के लिए यूजर्स को 30 दिनों का वक्त दिया जाता है और 30 दिनों बाद इन पोस्ट्स को पूरी तरह डिलीट किया जाता है। आप कोई पोस्ट डिलीट करने के बाद 30 दिनों के अंदर उसे रीस्टोर कर सकते हैं।

ऐसे रीस्टोर करें पहले डिलीट हुई पोस्ट
- सबसे पहले आपको Facebook ऐप ओपेन करनी होगी या फिर Facebook.com पर जाकर लॉगिन करना होगा। 
- इसके बाद प्रोफाइल पेज पर जाने के बाद तीन डॉट्स पर टैप करने के बाद मेन्यू ओपेन करना होगा। 
- यहां आपको Archive विकल्प दिखेगा, इसपर टैप कर दें। 
- अब Story Archive और Recycle Bin ऑप्शंस दिखेंगे, इनमें से Recycle Bin में जाएं। 
- यहां आपकी ओर से डिलीट की गई पोस्ट दिखेंगी। आप जो पोस्ट रीस्टोर करना चाहते हैं उसके सामने दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करें और Restore to profile पर टैप कर दें। 

ऊपर बताई गई प्रक्रिया पूरी होते ही पोस्ट आपके प्रोफाइल और टाइमलाइन पर दोबारा दिखने लगेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें