Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़ChatGPT on WhatsApp gets upgrade here is how you can use the new features

WhatsApp में ChatGPT का मजा, फोटो और वॉइस मेसेज से भी पूछें सवाल; ये है तरीका

WhatsApp यूजर्स को ऐप में ChatGPT का ऐक्सेस दिया जा रहा है और अब इसे अपग्रेड दिया गया है। यूजर्स फोटो भेजकर या फिर ऑडियो नोट की मदद से भी AI से बातें कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
WhatsApp में ChatGPT का मजा, फोटो और वॉइस मेसेज से भी पूछें सवाल; ये है तरीका

अमेरिकी AI कंपनी OpenAI के लोकप्रिय आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ChatGPT का सपोर्ट बीते दिनों Whatsapp में मिलने लगा है। यूजर्स आसानी से अपने फोन में इसके साथ चैचिंग और बातें कर सकते हैं। अब इस चैटबॉट को अपग्रेड मिला है और यूजर्स फोटो भेजकर या वॉइस नोट की मदद से भी इससे सवाल या बातें कर पाएंगे।

वॉट्सऐप में ChatGPT से अब तक यूजर्स केवल टेक्स्ट की मदद से बातें कर सकते थे। हालांकि अब इसे बड़ा अपग्रेड दिया गया है और मौजूदा सुविधा को फोटो और वॉइस नोट्स के लिए एक्सपैंड कर दिया गया है। सीधा फायदा यह है कि यूजर्स को बिना वॉट्सऐप बंद किए या अलग से ऐप डाउनलोड किए AI का फायदा मिलेगा। आइए आपको इसका तरीका बताते हैं।

ये भी पढ़ें:प्ले स्टोर पर आया X (Twitter) का AI ऐप, प्री-रजिस्टर करने का मौका

आधिकारिक X हैंडल पर मिली जानकारी

OpenAI ने अपने आधिकारिक X (पहले Twitter) हैंडल की मदद से ChatGPT के WhatsApp अपडेट की घोषणा की है। इस पोस्ट में बताया गया है कि अब यूजर्स फोटोज अपलोड करके ChatGPT से सवाल पूछ सकते हैं। यही नहीं, इमेजेस भेजकर भी उन्हें एनालाइज करने के लिए कहा जा सकता है और उनके बारे में पूछा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:ईमेल लिखने से फोटो एडिट करने तक, AI करेगा आपका काम; टॉप-10 ऐप्स

वॉट्सऐप पर ऐसे यूज कर सकते हैं ChatGPT

ChatGPT को WhatsApp पर यूज करने के लिए, आपको सबसे पहले ChatGPT के आधिकारिक नंबर +1800-242-8478 को अपने फोन में सेव करना होगा। इसके बाद आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

- अपने फोन में WhatsApp खोलें।

- अब Contacts में जाएं और ChatGPT का नंबर सर्च करें, जो आपने पहले सेव किया था।

- ChatGPT खोलें और चैट में अपना प्रश्न पूछें।

- टेक्स्ट के अलावा आप अपना सवाल लिख सकते हैं। इसके अलावा, आप वॉइस मेसेजेस की मदद से भी अपना सवाल चैट में भेज सकते हैं। आप फोटो भेजकर भी ChatGPT से उससे संबंधित बातें पूछ सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें