Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Grok AI app available for pre registration on Google Play Store How to download

प्ले स्टोर पर आया X (Twitter) का AI ऐप, प्री-रजिस्टर करने का मौका

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) की ओर से डिवेलप किए गए AI प्लेटफॉर्म Grok का फायदा अब यूजर्स को डेडिकेटेड ऐप के जरिए मिलेगा। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए लिस्ट कर दिया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
प्ले स्टोर पर आया X (Twitter) का AI ऐप, प्री-रजिस्टर करने का मौका

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) का Grok AI प्लेटफॉर्म यूजर्स अब ऐप की तरह भी ऐक्सेस कर सकेंगे। यह Grok एक नया AI-पावर्ड असिस्टेंट ऐप है जो आपके सवालों के जवाब दे सकता है। इसके अलावा यह इमेज जेनरेट करने और डिजिटल स्पेस को बेहतर ढंग से समझने में आपकी मदद कर सकता है। इसके गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट होने के बाद AI ऐप्स की प्रतिस्पर्धा भी बढ़ने वाली है।

Grok ऐप अब गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्टर करने के लिए लिस्ट कर दिया गया है। प्री-रजिस्टर करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर Grok ऐप पेज पर ना होगा। इसके बाद 'Pre-Register Now’ बटन पर टैप करना होगा। प्री-रजिस्टर करने के बाद, आपको Grok ऐप के लॉन्च होने पर एक नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। आप ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए इस नोटिफिकेशन पर टैप कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:ईमेल लिखने से फोटो एडिट करने तक, AI करेगा आपका काम; टॉप-10 ऐप्स

Grok ऐप के कुछ खास फीचर्स

बाकी AI असिस्टेंट्स की तरह ही Grok आपके किसी भी प्रश्न का उत्तर देने में सक्षम है। यह ढेर सारी इन्फॉर्मेशन के ऐक्सेस और रियल-टाइन इन्फॉर्मेशन के आधार पर रिजल्ट्स देने की क्षमता के साथ आता है। यही नहीं, Grok टेक्स्ट इनुपुट्स की मदद से इमेज जेनटेर कर सकता है। आप जो भी लिखेंगे, उसके आधार पर फोटो जेनरेट कर दिया जाएगा।

नया Grok AI ऐप आपको अपने आसपास की दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद कर सकता है। दरअसल, यह किसी भी तरह की इन्फॉर्मेशन का एनालिसिस कर सकता है और उसे प्रोसेस करने के बाद रिजल्ट्स देता है।

ये भी पढ़ें:चीन ने कॉपी करके बनाया है Deepseek AI? अमेरिकी कंपनी ने लगाए बड़े आरोप

फिलहाल डिवेलपमेंट मोड में ऐप

Grok ऐप अभी भी डिवेलपमेंट मोड में है, लेकिन इसमें AI-पावर्ड असिस्टेंट ऐप के भविष्य को बदलने की क्षमता है। अगर आप एक पावरफुल और ऑल-इन-वन AI असिस्टेंट ऐप की तलाश में हैं, तो ग्रोक को प्री-रजिस्टर कर सकते हैं और आजमाकर देख सकते हैं। आप जानते ही होंगे कि Grok ऐप xAI ने डिवेलप की है, जो अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की AI कंपनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें