Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Cellecor M10 Pro Vision Plus Review Premium Smartwatch with Metal Chain and big display in budget price

Cellecor M10 Pro Vision Plus रिव्यू: मेटल चेन और बड़े डिस्प्ले के साथ ढेरों फीचर्स, बजट सेगमेंट में दमदार स्मार्टवॉच

भारतीय टेक कंपनी Cellecor की ओर से मार्केट में बड़ी वियरेबल रेंज ऑफर की जा रही है। कंपनी ने हमें इसकी Cellecor M10 Pro Vision Plus स्मार्टवॉच टेस्ट करने का मौका दिया और हम इसका रिव्यू आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 22 July 2024 06:11 PM
share Share

बजट स्मार्टवॉच के सेगमेंट में भारतीय मार्केट में खूब हलचल देखने को मिली है और प्रीमियम डिजाइन से लेकर इनोवेटिव फीचर्स वाले वियरेबल्स के मामले में भारतीय टेक ब्रैंड्स भी पीछे नहीं हैं। देसी ब्रैंड Cellecor भी स्मार्ट टीवी और ऑडियो वियरेबल्स के अलावा 'मेड इन इंडिया' स्मार्टवॉचेज की बड़ी रेंज ऑफर कर रहा है। बीते दिनों हमें कंपनी की नई बजट स्मार्टवॉच M10 Pro Vision Plus को रिव्यू करने का मौका मिला। करीब दो सप्ताह लंबी टेस्टिंग और इस्तेमाल के बाद हम इस वॉच का रिव्यू आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

प्रीमियम डिजाइन और दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी

वॉच के डिजाइन का जिक्र करने से पहले बताते हैं कि इसके बॉक्स में आपको क्या-क्या मिलता है। ब्रोशर, वारंटी कार्ड और मैन्युअल के अलावा बॉक्स में स्मार्टवॉच, मेटल चेन और मैग्नेटिक चार्जिंग केबल दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो यह प्रीमियम फिनिश वाले मेटल बिल्ड के साथ आती है और इसकी चेन भी शानदार टू-वे लॉक मैकेनिज्म ऑफर करती है। हालांकि, इसकी मेटल चेन का साइज बदलना चाहें तो नजदीकी घड़ी की दुकान तक जाना होगा।

M10 Pro Vision Plus

सामने बड़े AMOLED डिस्प्ले वाली M10 Pro Vision Plus में दाईं ओर मेटल क्राउन दिया गया है, जो पुश बटन की तरह भी काम करता है। इसी तरह माइक्रोफोन और बाईं ओर स्पीकर दिए गए हैं, जिससे ब्लूटूथ कॉलिंग की जा सके। वॉच में नीचे की ओर कंपनी और डिवाइस की ब्रैंडिंग की गई है और कई सेंसर्स मिलते हैं। इसके अलावा मैग्नेटिक चार्जिंग पॉइंट्स भी नीचे ही दिए गए हैं। बिल्ड-क्वॉलिटी के मामले में यह IP68 रेटेड वॉच मजबूत है और प्रीमियम फिनिशिंग वाली चेन के चलते यह पहनने में सॉलिड लगती है।

ये भी पढ़े:आपके नाम पर रजिस्टर्ड हैं कितने नंबर? यह है चेक करने का सबसे आसान तरीका

बेस्ट-इन सेगमेंट डिस्प्ले और AOD सपोर्ट भी

रिव्यू के दौरान स्मार्टवॉच के डिस्प्ले ने हमें सबसे ज्यादा प्रभावित किया। यह ना सिर्फ बड़ा है, बल्कि लाइट-अप होने पर वॉच फेस पूरे डायल पर दिखाई देता है। 1200nits की पीक ब्राइटनेस के चलते तेज धूप में भी हमें स्मार्टवॉच पर नोटिफिकेशंस या कंटेंट देखने में दिक्कत नहीं आई। 2.01 इंच वाले डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 410x502 होने के चलते यह बेहद क्रिस्प है और आइकन्स से लेकर टेक्स्ट तक साफ-साफ दिखाई देते हैं।

 

Cellecor M10 Pro Vision Plus

वॉच में रेज-टू-वेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिनके साथ कलाई उठाते ही डिस्प्ले पर वॉच फेस दिखने लगता है। इसके अलावा AMOLED डिस्प्ले होने के चलते इसे ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) का सपोर्ट भी दिया गया है। मजे की बात है कि AOD इनेबल होने के बावजूद हमें अच्छी बैटरी लाइफ मिली और बाकी बजट स्मार्टवॉच मॉडल्स की तुलना में इसका बैटरी ऑप्टिमाइजेशन कहीं बेहतर लगा।

कैसा रहा सॉफ्टवेयर और UI का एक्सपीरियंस?

M10 Pro Vision Plus में बेहद क्लीन और रिफाइन्ड यूजर्स इंटरफेस दिया गया है। फिजिकल रोटेटिंग बेजल के साथ नेविगेशन और भी आसान हो जाता है। स्वाइप डाउन करने पर क्विक सेटिंग्स ओपेन हो जाती हैं और बड़े आइकन्स पर टैप करते हुए उनमें बदलाव किया जा सकता है। इसके अलावा स्वाइप अप करने पर नोटिफिकेशंस दिखते हैं। इसके अलावा लेफ्ट और राइट स्वाइप करते हुए कंपोनेंट कार्ड्स ऐक्सेस किए जा सकते हैं।

 

Cellecor M10 Pro Vision Plus

स्मार्टवॉच का UI और सॉफ्टवेयर ना सिर्फ स्मूद है, बल्कि इसमें ढेरों कलरफुल एलिमेंट्स दिए गए हैं। ये कलर्स पंची लगते हैं और वॉच पर अलग-अलग ऐप्स या फीचर्स इस्तेमाल करने में मजा आता है। बटन पुश करते हुई मेन्यू ओपेन या क्लोज किया जा सकता है। इसके अलावा राइट-स्वाइप के जरिए भी बैक मेन्यू पर जाने का विकल्प मिलता है। टेस्टिंग के दौरान हमें एक बार भी लैग का सामना नहीं करना पड़ा और UI से जुड़ी कोई भी दिक्कत नहीं आई।

ये भी पढ़े:फोन का स्टोरेज बचाने की टेंशन खत्म, बहुत काम आएगी Play Store की ये ट्रिक

वॉच में कस्टमाइजेशन करना भी बेहद आसान

अगर आप वॉच को अपने हिसाब से स्टाइल करना चाहते हैं तो हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक में कस्टमाइजेशन के ढेरों ऑप्शंस मिलते हैं। स्टैंडर्ड 20mm स्ट्रैप साइज के चलते आप इसकी मेटल चेन को मार्केट में मिलने वाले अन्य स्ट्रैप्स से बदल भी सकते हैं। इसके अलावा ढेर सारे वॉच फेसेज का सपोर्ट भी M10 Pro Vision Plus में दिया गया है। आप चाहें तो खुद का वॉच फेस भी डिजाइन कर सकते हैं और अपनी फोटो बैकग्राउंड में लगा सकते हैं।

Cellecor M10 Pro Vision Plus

वॉच में मेन्यू का स्टाइल बदलने और अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज करने का विकल्प मिल जाता है। यूजर्स 'वॉच फेसेज एंड थीम' सेक्शन में जाने के बाद सेल्युलर, 9-बॉक्स ग्रिड या लिस्ट- इन तीन विकल्पों में से चुन सकते हैं। इस वियरेबल में कई भाषाओं का सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही वॉच को पासवर्ड प्रोटेक्ट करने का विकल्प भी सेटिंग्स मेन्यू में ही मिल जाता है।

ये भी पढ़े:Amazon से हर खरीददारी पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, क्या आपको पता हैं ये 5 ट्रिक्स?

आसान ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ बढ़िया कनेक्टिविटी

बजट सेगमेंट में मिलने वाली स्मार्टवॉच के साथ अक्सर ब्लूटूथ कॉलिंग में दिक्कत आती है और अच्छा ऑडियो अनुभव नहीं मिलता लेकिन M10 Pro Vision Plus के साथ ऐसा नहीं है। हमारा कॉलिंग एक्सपीरियंस कहीं बेहतर रहा और एक बार भी ऑडियो या फिर कनेक्टिविटी से जुड़ी दिक्कत नहीं आई। खास बात यह रही कि कई बार तो कॉल करने वालों को पता तक नहीं चला कि हम फोन के बजाय स्मार्टवॉच के जरिए उनसे बात कर रहे हैं। कनेक्टिविटी रेंज के मामले में भी Cellecor वॉच ने हमें प्रभावित किया।

यानी कि अपने जरूरी काम निपटाते हुए या फिर ड्राइविंग करते वक्त भी आप आसानी से बिना फोन को हाथ लगाए इस वॉच से ही कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें कॉन्टैक्ट्स तो Sync हो ही जाते हैं, साथ ही सीधे कीपैड से नंबर डायल कर फोन लगाया जा सकता है। यह वॉच Gloryfit ऐप के जरिए फोन से कनेक्ट होती है और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट भी ऑफर करती है। Gloryfit ऐप की मदद से डाटा मॉनीटर करना और वॉच को कस्टमाइज करना बेहद आसान हो जाता है।

 

ये भी पढ़े:पासपोर्ट के लिए घर बैठे कर सकते हैं अप्लाई, ऑनलाइन फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

हेल्थ और फिटनेस लवर्स के लिए भरपूर फीचर्स

नई स्मार्टवॉच खरीदने की कई वजहों में से एक इसकी मदद से फिट रहना भी होता है। टेस्टिंग के दौरान हमने M10 Pro Vision Plus के इस पहलू की भी अच्छे से जांच की। इस वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जो ऐक्टिविटी को आसानी से डिटेक्ट कर लेते हैं। इसमें स्टेप्स और कैलोरी बर्न से जुड़ा सटीक डाटा देखने को मिला और हमने कई वियरेबल्स के साथ इस डाटा की तुलना भी इसकी सटीकता जानने के लिए की। इसमें साइकलिंग से लेकर हाइकिंग, हॉर्स राइडिंग और क्रॉस-फिट जैसे दर्जनों ऐक्टिविटीज मॉनीटर करने का विकल्प दिया गया है।

Cellecor M10 Pro Vision Plus

हेल्थ डाटा मॉनीटरिंग की बात हो तो M10 Pro Vision Plus में हार्ट रेट मॉनीटरिंग से लेकर ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करने, ब्लड प्रेशर पता करने, स्ट्रेस कैल्कुलेट करने और स्लीप ट्रैकिंग तक के विकल्प मिल जाते हैं। हमने इन सभी हेल्थ फीचर्स को आजमाकर देखा और पाया कि वॉच केवल तभी डाटा बता रही है, जब इसे कलाई पर पहना गया हो। यानी कि ये फीचर्स वाकई काम के हैं और सिर्फ दिखावा भर नहीं हैं। स्लीप मॉनीटरिंग के मामले में भी इसने बिल्कुल सही डाटा ट्रैक किया।

ये भी पढ़े:चोर स्विच-ऑफ नहीं कर पाएगा आपका फोन और ट्रैकिंग होगी आसान, बदल लें ये सेटिंग

बैटरी लाइफ के मामले में सबसे आगे है ये वॉच

Cellecor M10 Pro Vision Plus ने जिस मामले में हमें सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वह है इसकी लंबी बैटरी लाइफ। इस वॉच की बैटरी खत्म होने का नाम ही नहीं लेती और इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली। हमने बॉक्स से निकालने के बाद इसकी टेस्टिंग शुरू की और 10 दिन से ज्यादा वक्त बीतने के बाद भी हमें चार्जर की जरूरत नहीं पड़ी। इस दौरान हमने वॉच के जरिए स्लीप मॉनीटरिंग, हेल्थ ट्रैकिंग और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे काम भी किए। अगर आप हैवी यूजर हैं, तब भी इस वियरेबल की बैटरी 5 से 7 दिनों तक आराम से चल जानी चाहिए।

मैग्नेटिक चार्जर के साथ इसे 9 प्रतिशत से 100 प्रतिशत बैटरी तक पहुंचने में हमारी टेस्टिंग के दौरान करीब 2 घंटे 45 मिनट का वक्त लगा। ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले (AOD), रेज-टू-वेक और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स का लगातार इस्तेमाल करने का असर बैटरी पर पड़ता है लेकिन इनके साथ भी आपको बैटरी लाइफ के मामले में M10 Pro Vision Plus से शिकायत नहीं होनी चाहिए।

 

ये भी पढ़े:फोन के लिए खतरनाक है बारिश का सुहाना मौसम, ये गलतियां कीं तो होगा बड़ा नुकसान

क्या आपको खरीदनी चाहिए M10 Pro Vision Plus?

अगर आपका बजट 3000 रुपये तक है और बड़े डिस्प्ले वाली एक भरोसेमंद स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं, तो बिना ज्यादा सोचे M10 Pro Vision Plus खरीद सकते हैं। यह बजट वॉच होने के बावजूद हमें रिव्यू पीरियड के दौरान इस वियरेबल में कोई शिकायत देखने को नहीं मिली। इसके डायल पर किसी तरह की ब्रैंडिंग ना होने के चलते और मेटल चेन के साथ यह और भी स्टाइलिश और प्रीमियम फील देती है।

बजट सेगमेंट में मौजूद बाकी विकल्पों के साथ आपको डिजाइन, फीचर्स या बैटरी लाइफ से समझौता करना पड़ता है लेकिन हमारे रिव्यू में M10 Pro Vision Plus इन सभी पहलुओं पर खरी उतरी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें