Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Enable Unlock to power off feature in your android smartphone to keep your device safe in case of theft

चोर स्विच-ऑफ नहीं कर पाएगा आपका फोन और ट्रैकिंग होगी आसान, बदल लें ये सेटिंग

एंड्रॉयड यूजर्स को एक खास सुरक्षा सेटिंग मिलती है, जिसकी मदद से फोन चोरी होने पर स्विच ऑफ नहीं किया जा सकेगा। Unlock to power off फीचर के साथ बिना फोन अनलॉक किए उसे पावर ऑफ करना संभव नहीं है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान  Wed, 17 July 2024 10:01 AM
share Share

अगर आपका फोन कभी चोरी हो जाए या खो जाए तो स्विच ऑफ होने के बाद उसे आसानी से टैक नहीं किया जा सकता। यही वजह है कि फोन चोरी करने के बाद चोर सबसे पहले उसे स्विच ऑफ करते हैं। अगर आप चाहते हैं कि कोई और आपका फोन स्विच ऑफ ना कर पाए तो खास सिक्योरिटी फीचर का फायदा उठा सकते हैं। यह फीचर एंड्रॉयड डिवाइसेज में 'Unlock to power off' नाम से मिलता है।

एंड्रॉयड यूजर्स को सेटिंग्स सेक्शन में खास Unlock to power off फीचर दिया जा रहा है। इस फीचर के नाम से ही साफ है कि फोन अनलॉक करने के लिए यूजर्स को पहले फोन अनलॉक करना पड़ेगा। बिना पासवर्ड एंटर किए और फोन को अनलॉक किए इसे स्विच ऑफ नहीं किया जा सकेगा। नए डिवाइसेज में नॉन-रिमूवेबल बैटरी मिल सकती है, इसलिए फोन किसी के भी हाथ में हो, स्विच ऑफ नहीं होगा।

 

ये भी पढ़े:फोन का स्टोरेज बचाने की टेंशन खत्म, बहुत काम आएगी Play Store की ये ट्रिक

ऐसे इनेबल कर सकते हैं खास फीचर

- अपने एंड्रॉयड फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेट करें और सेटिंग्स ओपेन करें।

- अब नीचे तक स्क्रॉल करने के बाद Privacy सेक्शन पर टैप करें।

- यहां आपको Unlock to Power Off ऑप्शन मिलेगा।

- इसके सामने दिखने वाले टॉगल को ऑन कर दें। इसके लिए आपको पासवर्ड एंटर करना होगा और यह सेटिंग ऐक्टिव हो जाएगी।

- यह फीचर इनेबल करने के बाद आपको फोन स्विच ऑफ करने के लिए पहले अनलॉक करना होगा।

ये भी पढ़े:Amazon से हर खरीददारी पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, क्या आपको पता हैं ये 5 ट्रिक्स?

सभी यूजर्स को यह फीचर इनेबल कर लेना चाहिए, क्योंकि यह मुश्किल हालात में काम आ सकता है। हालांकि, जरूरी नहीं है कि यह फीचर आपको सभी डिवाइसेज में मिले। आप सेटिंग्स मेन्यू में जाने के बाद सर्च बटन पर टैप करते हुए सीधे Unlock to power off विकल्प सर्च कर सकते हैं। यह फीचर ना मिल रहा हो तो बेहतर होगा कि आप अपने डिवाइस को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें