Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़low storage problem solved use this google play store trick to archive unused apps from your phone

फोन का स्टोरेज बचाने की टेंशन खत्म, बहुत काम आएगी Play Store की ये ट्रिक

स्मार्टफोन का स्टोरेज बार-बार खत्म होने से परेशान हैं तो हम आपके लिए एक खास ट्रिक लेकर आए हैं। गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद आप ऐप्स को आर्काइव करने का विकल्प चुन सकते हैं। आइए इसका तरीका आपको बताएं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान  Thu, 11 July 2024 08:36 PM
share Share
Follow Us on

एंड्रॉयड यूजर्स के साथ अक्सर एक दिक्कत आती है कि उनके फोन का स्टोरेज कब भर जाता है, पता ही नहीं चलता। ऐसी स्थिति में यूजर्स ऐप्स अनइंस्टॉल करने से लेकर गैलरी में मौजूद मीडिया फाइल्स डिलीट करने जैसी कोशिशें करते हैं, जो अक्सर नाकाम साबित होती हैं। बार-बार स्टोरेज फुल होने के झंझट से छुटकारा चाहते हैं तो गूगल ने आपका काम आसान कर दिया है और हम आपको खास ट्रिक बताने जा रहे हैं।

गूगल ने महसूस किया है कि कई बार यूजर्स के डिवाइस में मौजूद ढेरों ऐप्स को लंबे लक्त तक इस्तेमाल नहीं किया जाता। इस तरह के ऐप्स भले ही इस्तेमाल ना किए जाएं लेकिन ढेर सारा स्टोरेज स्पेस यूज करते रहते हैं। गूगल ने ऐसे ऐप्स को आर्काइव करने का विकल्प दिया है और इसे Play Store में जाकर इनेबल किया जा सकता है। आइए इस सेटिंग को इनेबल करने का तरीका आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ें:कहीं लीक तो नहीं हो गया है आपका पासवर्ड? फौरन पता करने के लिए आजमाएं ये ट्रिक

आपको फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

- सबसे पहले आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Google Play Store ओपेन करना होगा।

- इसके बाद आपको बाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।

- यहां दिख रहे विकल्पों में से Settings पर टैप करते हुए आप सेटिंग्स ओपेन कर सकेंगे।

- अब General Settings पर टैप करने के बाद आपको स्क्रीन पर कई विकल्प दिखाई देंगे।

- यहां आपको सबसे नीचे दो टॉगल दिख रहे होंगे और इनमें ऊपर वाला विकल्प Automatically archive apps का है।

- इस टॉगल को इनेबल करना होगा और स्टोरेज फुल होने की स्थिति में वे ऐप्स आर्काइव हो जाएंगे, जिन्हें आप ज्यादा यूज नहीं करते।

ये भी पढ़ें:फटाफट खत्म हो जाता है आपका डेली डाटा? ये टिप्स आजमाओ और टेंशन-फ्री हो जाओ

आपको बता दें, जो ऐप्स आप बहुत कम इस्तेमाल करते हैं उनके लिए आपका डाटा और जानकारी सेव रहेगी। इसके अलावा उन ऐप्स का आइकन भी दिखता रहेगा और इस आइकन पर टैप करते ही ऐप दोबारा इंस्टॉल हो जाएगा। इस तरह ऐप आर्काइव होने पर पूरी तरह से गायब नहीं होगा लेकिन फोन का स्टोरेज स्पेस इस्तेमाल नहीं करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें