पासपोर्ट के लिए घर बैठे कर सकते हैं अप्लाई, ऑनलाइन फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
अगर अब तक पासपोर्ट नहीं बनवाया तो इसकी प्रक्रिया बेहद आसान है। आप चाहें तो घर बैठे नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए यह डॉक्यूमेंट बनवा सकेंगे।
भारतीय नागरिकों के लिए पासपोर्ट एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है, जो उन्हें विदेश यात्रा के दौरान काम आता है। अगर आप विदेश यात्रा नहीं कर रहे हैं तो भी आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए, जिससे इसे पहचान के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके। खास बात यह है कि पासपोर्ट बनवाने के लिए आप ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा पोर्टल की मदद ले सकते हैं।
आप इस https://www.passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर आसानी से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऐसा करने के लिए आपको नीचे दी गई जानकारी देनी होगी,
- नाम
- जन्म तिथि
- लिंग
- मोबाइल नंबर
- ईमेल एड्रेस
स्टेप 2: लॉगिन
एक बार जब आप रजिस्टर्ड हो जाते हैं, तो आप अपने लॉगिन ID और पासवर्ड इस्तेमाल करके पोर्टल में लॉग इन कर सकते हैं।
स्टेप 3: आवेदन पत्र भरें
लॉग इन करने के बाद, 'नया ऐप्लिकेशन' पर क्लिक करें और ‘फिल-अप न्यू ऐप्लिकेशन’ चुनें। आपको अपनी पर्सनल जानकारी, पता, शिक्षा, व्यवसाय और यात्रा से जुड़ी जानकारी सब यहां देनी होगी।
स्टेप 4: डॉक्यूमेंट अपलोड करें
आपको अपनी पहचान, पते और राष्ट्रीयता के प्रमाण के रूप में आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को स्कैन और अपलोड करना होगा। आवश्यक दस्तावेजों में शामिल हैं,
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बैंक पासबुक
- बिजली बिल
- फोटो
स्टेप 5: शुल्क का भुगतान करें
आपको आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI की मदद से करना होगा।
स्टेप 6: अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें
आपको अपने पासपोर्ट आवेदन को जमा करने के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) में अपॉइंटमेंट शेड्यूल करना होगा। आप अपनी सुविधानुसार PSK और तारीख का चुनाव कर सकते हैं।
स्टेप 7: PSK में उपस्थित हों
अपने अपॉइंटमेंट के दिन, आपको PSK में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। आपको अपनी बायोमेट्रिक जानकारी (फिंगरप्रिंट और आंखों का स्कैन) भी देनी होगी।
स्टेप 8: पासपोर्ट कलेक्ट करें
आपका पासपोर्ट आपके आवेदन जमा करने के 15-20 वर्किंग डेज के अंदर तैयार हो जाएगा। आप इसे PSK से जाकर या फिर डाक से पा कर सकते हैं।
आप चाहें तो 'तत्काल' पासपोर्ट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, जिसे 3-4 दिनों के अंदर जारी किया जाता है। हालांकि, इसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इसके अलावा आप पोर्टल पर अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक भी कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।