फोन के लिए खतरनाक है बारिश का सुहाना मौसम, ये गलतियां कीं तो होगा बड़ा नुकसान
बारिश के मौसम में अपने गैजेट्स और स्मार्टफोन को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जो आपकी बारिश के दौरान बहुत मदद करने वाले हैं।
बारिश का मौसम वैसे तो राहत लेकर आता है और ज्यादातर लोगों को पसंद होता है लेकिन गैजेट्स के लिए यह मौसम खतरनाक है। आपके स्मार्टफोन्स और बाकी गैजेट्स के लिए बारिश या मॉनसून का सीजन बड़ा खतरा लेकर आता है। अगर आपने लापरवाही की तो बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि मानसून सीजन में अपने स्मार्टफोन और गैजेट्स का ध्यान कैसे रखना है।
बारिश के पानी से बचाकर रखें
- अपने गैजेट या स्मार्टफोन को पानी से बचाकर रखें। यदि आपको बाहर जाना पड़े, तो उन्हें वाटरप्रूफ पाउच या बैग में रखें।
- यदि आपके गैजेट पर पानी लग जाता है, तो उसे तुरंत बंद कर दें और किसी सॉफ्ट, सूखे कपड़े से पोंछ लें।
- इसके अलावा कभी भी गीले हाथों से गैजेट्स को न छुएं। अपने गैजेट्स को पोर्ट्स को नीचे करके रखें ताकि पानी अंदर न जा सके।
नमी से बचाव करना भी जरूरी
- अपने गैजेट्स को ज्यादा नमी वाली जगहों से दूर रखें, जैसे कि बाथरूम या किचन।
- अगर आपको गैजेट पर नमी महसूस होती है तो उसे इस्तेमाल करने की गलती ना करें।
- यदि आप ज्यादा बारिश वाले क्षेत्र में रहते हैं, तो अपने गैजेट्स को किसी एयरटाइट कंटेनर में रख सकते हैं।
बिजली गिरने से बचाना जरूरी
- तेज बारिश या तूफान के दौरान अपने गैजेट्स को चार्ज ना करें।
- अगर आप बाहर हैं, तो तुरंत अपने गैजेट्स को बंद कर दें और किसी सुरक्षित स्थान पर जाएं।
- अपने गैजेट्स को बिजली के आउटलेट से दूर रखें।
साथ ही अपने गैजेट्स का बैकअप नियमित रूप से लें, जिससे आपका गैजेट क्षतिग्रस्त हो जाए तो आप अपना डाटा खोने से बचा सकते हैं। बेहतर होगा कि बारिश से पहले ही आप वाटरप्रूफ केस या कवर खरीद लें, जिससे इस तरह के खतरों से सुरक्षा मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।