6,999 रुपये में आया Lava का 'टोटल धमाका' फोन, मिलेगा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, iPhone जैसा लुक
Lava Yuva 4 Launched: लावा ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Lava Yuva 4 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत इसमें मिलने वाली 90Hz की रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 50MP का रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी से लैस है।
Lava Yuva 4 Launched: लावा मोबाइल्स ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Lava Yuva 4 को लॉन्च कर दिया है। यह एक फीचर-पैक डिवाइस है। कंपनी ने स्मार्टफोन की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि ये टोटल धमाका फोन है। यह डिवाइस बजट स्मार्टफोन लावा युवा 3 का सक्सेसर है। यह फोन सेगमेंट में बेहतर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ आया है। इस फोन का डिज़ाइन आईफोन 15 जैसा लगता है। Lava Yuva 4 की खासियत इसमें मिलने वाली 90Hz रिफ्रेश रेट, 50MP का रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी से लैस है।
Lava Yuva 4 की कीमत
लावा युवा 4 की कीमत 6,999 रुपये है और यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है: 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज। लावा ने यह फोन रिटेल मार्केट में लिए उतरा है। यह फोन इस नवंबर से अपने रिटेल आउटलेट्स और पार्टनर स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। यह फोन 1 साल की वारंटी और घर पर फ्री सर्विस के साथ आते हैं। यह फोन Glossy White, Glossy Purple, Glossy Black कलर में आता है।
Lava Yuva 4 के फीचर्स और स्पेक्स
लावा युवा 4 फोन UNISOC T606 चिप के साथ आता है। इस फोन में 4GB हार्डवेयर रैम और 4GB वर्चुअल रैम जिससे फोन में 8GB रैम मिल जाती है। स्मार्टफोन में पंच-होल डिज़ाइन, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले है। फोन में डिवाइस अनलॉक के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
फोटोग्राफी के लिए, डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा शामिल है। स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस है और 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर चलता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, सिंगल स्पीकर इसमें दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।