Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy 50MP camera 5000mAh battery 90Hz display Lava Yuva 4 launched at just 6999 rupees look like iphone

6,999 रुपये में आया Lava का 'टोटल धमाका' फोन, मिलेगा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, iPhone जैसा लुक

Lava Yuva 4 Launched: लावा ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Lava Yuva 4 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत इसमें मिलने वाली 90Hz की रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 50MP का रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी से लैस है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 02:16 PM
share Share
Follow Us on

Lava Yuva 4 Launched: लावा मोबाइल्स ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Lava Yuva 4 को लॉन्च कर दिया है। यह एक फीचर-पैक डिवाइस है। कंपनी ने स्मार्टफोन की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि ये टोटल धमाका फोन है। यह डिवाइस बजट स्मार्टफोन लावा युवा 3 का सक्सेसर है। यह फोन सेगमेंट में बेहतर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ आया है। इस फोन का डिज़ाइन आईफोन 15 जैसा लगता है। Lava Yuva 4 की खासियत इसमें मिलने वाली 90Hz रिफ्रेश रेट, 50MP का रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी से लैस है।

Lava Yuva 4 की कीमत

लावा युवा 4 की कीमत 6,999 रुपये है और यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है: 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज। लावा ने यह फोन रिटेल मार्केट में लिए उतरा है। यह फोन इस नवंबर से अपने रिटेल आउटलेट्स और पार्टनर स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। यह फोन 1 साल की वारंटी और घर पर फ्री सर्विस के साथ आते हैं। यह फोन Glossy White, Glossy Purple, Glossy Black कलर में आता है।

ये भी पढ़ें:OPPO के मिलिट्री ग्रेड फोन ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 2 महीने में बेचे 5 लाख फोन

Lava Yuva 4 के फीचर्स और स्पेक्स

लावा युवा 4 फोन UNISOC T606 चिप के साथ आता है। इस फोन में 4GB हार्डवेयर रैम और 4GB वर्चुअल रैम जिससे फोन में 8GB रैम मिल जाती है। स्मार्टफोन में पंच-होल डिज़ाइन, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले है। फोन में डिवाइस अनलॉक के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

फोटोग्राफी के लिए, डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा शामिल है। स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस है और 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर चलता है। फोन में साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, सिंगल स्‍पीकर इसमें दिया गया है।

ये भी पढ़ें:Xiaomi का सबसे सस्ता कैमरा फोन, मिलेगा 200MP का OIS कैमरा, Blur नहीं होगी Photos

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें