OPPO के 'लोहा' फोन ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 2 महीने में बेचे 5 लाख फोन, फेंको-पानी में डुबा दो चलता रहेगा
OPPO K12x 5G Makes Big Sale Record: ओप्पो इंडिया ने आज घोषणा की है कि ओप्पो K12x 5G ने सितंबर-अक्टूबर 2024 के दौरान बड़ी सेल हासिल की है। OPPO K12x 5G फोन के 2 महीने के अंदर 5 लाख फोन बेच डाले हैं।
OPPO K12x 5G Makes Big Sale Record: Oppo के लेटेस्ट एंट्री-लेवल मिलिट्री ग्रेड फोन Oppo K12x 5G को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। ओप्पो इंडिया ने आज घोषणा की है कि ओप्पो K12x 5G ने सितंबर-अक्टूबर 2024 के दौरान बड़ी सेल हासिल की है। ये सेल ई-कॉमर्स साइट के जरिये की गई है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि OPPO K12x 5G की 2 महीने के अंदर 5 लाख फोन बेच डाले हैं। ओप्पो ने यह भी बताया है कि फोन की एक ही दिन में 1 लाख यूनिट बिकी थी।
OPPO K12x 5G ने गुजरात, हरियाणा, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में अच्छी सेल दर्ज की। OPPO K12x 5G फोन तीन आकर्षक कलर में उपलब्ध है: फेदर पिंक, ब्रीज़ ब्लू और मिडनाइट वॉयलेट। फोन ओप्पो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है।
Oppo K12x 5G की कीमत
ओप्पो K12x फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है।
Oppo K12x 5G में मिलते हैं ये धांसू फीचर्स
ओप्पो K12x में 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट है। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट स्प्लैश टच तकनीक है जो यूजर्स को गीले हाथों से या स्क्रीन गीली होने पर भी टचस्क्रीन की सुविधा देती है। यह फोन 8GB तक रैम के साथ डाइमेंशन 6300 SoC के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 32MP का रियर कैमरा, 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा है। इस फोन के फ्रेम के चारों ओर मैट फिनिश है जो एक ग्लॉसी है। फोन में 45W SuperVOOC चार्जर के साथ 5100mAh की बैटरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।