Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Pre booking for realme GT 7 Pro begins from today with just 1000 rupees have many benefits

अब गहरे पानी में लें फोटो-वीडियो, आज से शुरू हुई Realme GT 7 Pro की Pre-Booking, 1000 रुपये में कर लें बुक

Realme GT 7 Pro Pre-Book: रियलमी का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड वाला Realme GT 7 Pro फोन आज 12 बजे से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इस फोन को आप 1000 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 12:54 PM
share Share
Follow Us on

Realme GT 7 Pro Pre-Book: रियलमी के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड मिलेगा। Realme GT 7 Pro आज 12 बजे से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह फोन ई-कॉमर्स साइट Amazon.in और ऑफलाइन चैनलों से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इससे पहले ही कंपनी ये घोषणा भी कर चुकी हैं कि रियलमी जीटी 7 प्रो 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है। अगर आप रियलमी जीटी 7 प्रो फोन को प्री-बुक करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन 1000 रुपये से इसे बुक कर सकते हैं। वहीं, ऑफलाइन प्री-बुकिंग के लिए आपको 2 हजार रुपये देने होंगे।

Realme GT 7 Pro पर हैं धांसू ऑफर्स

रियलमी जीटी 7 प्रो फोन को प्री-बुक करने पर आपको 3000 रुपये की बैंक छूट। 12 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई, 1 साल का स्क्रीन डैमेज इंश्योरेंस और 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी। वहीं ऑफलाइन मोड 2000 रुपये में इसे प्री-बुक किया जा सकता है। ऑफलाइन प्री-बुक करने पर भी आपको 3000 रुपये की बैंक छूट, 12 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई और 24 महीने की मंथली इंस्टालमेंट का ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ ही 1 वर्ष की एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी।

ये भी पढ़ें:16GB रैम, 512GB स्टोरेज, 50MP के तीन कैमरा के साथ आ रहा Oppo का नया फोन

Realme GT 7 Pro के फीचर्स और स्पेक्स

रियलमी जीटी 7 प्रो में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट है। फोन में 6.78-इंच की 8T LTPO Samsung Eco2 1.5K OLED पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 6000nits HDR ब्राइटनेस है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस है। रियलमी जीटी 7 प्रो IP69+IP68 सर्टिफाइड स्मार्टफोन है। फोन में हाई-रेज ऑडियो, OReality ऑडियो, X-एक्सिस लीनियर मोटर और डुअल VC हीट डिसिपेशन टेक्नोलॉजी मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी 7 प्रो स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50MP IMX906 OIS मेन सेंसर, 50MP IMX882 पेरिस्कोप लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल 16MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Realme GT 7 Pro में पावर बैकअप के लिए 6,500 बैटरी सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में 120W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है।

ये भी पढ़ें:यहां ₹6010 सस्ता मिल रहा 108MP कैमरा, Unbreakable स्क्रीन फोन, 3 दिन चलती बैटरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें