Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio is giving more data in while spending 10 rupees less Jio 239 VS 249 Recharge Plan comparison

Jio के ₹250 से कम के प्लान में 10 रुपये ज्यादा खर्च करने पर भी मिल रहा कम Data

Jio Rs 239 vs Rs 249 Plan: हम यहां Jio के 239 रुपये और 249 रुपये के किफायती रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं। इन दोनों प्लान में 10 रुपये का अंतर है जहां 239 रुपये वाले प्लान में 10 रुपये कम खर्च कर 5GB ज्यादा डेटा मिल रहा है तो वहीं 249 वाले प्लान में कुछ अलग फायदे हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 07:28 AM
share Share

Jio Rs 239 vs Rs 249 Recharge Plan: जुलाई से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान्स महंगे कर चुकी हैं। ऐसे में एक सस्ता और अच्छा रिचार्ज प्लान खरीदना पहले जितना आसान तो नहीं रहा है। आपकी परेशानी को खत्म करते हुए हम आपको जियो के 250 रुपये से कम के दो प्लान्स की तुलना कर बता रहे हैं कि कौनसा प्लान बेस्ट है।

हम यहां Jio के 239 रुपये और 249 रुपये के किफायती रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं। इन दोनों प्लान में 10 रुपये का अंतर है जहां 239 रुपये वाले प्लान में 10 रुपये कम खर्च कर 5GB ज्यादा डेटा मिल रहा है तो वहीं 249 वाले प्लान में कम 6 दिन की ज्यादा वैलिडिटी मिल रही है। इसके साथ ही दोनों प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और SMS का फायदा भी मिलता है। अब यह तय आपको करना है कि कौनसा प्लान आपके लिए बेस्ट है:

ये भी पढ़ें:यहां ₹6010 सस्ता मिल रहा 108MP कैमरा, Unbreakable स्क्रीन फोन, 3 दिन चलती बैटरी

Jio Rs 249 Plan

जियो के इस प्लान में रोज 1GB डेटा ऑफर किया जाता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें यूजर्स को कुल 28GB डेटा का लाभ मिल जाता है। साथ ही, यूजर्स को इस प्लान में डेली 100 SMS भी मिलते हैं। प्लान में Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस मिलता है।

Jio Rs 239 Plan

रिलायंस जियो के पास 250 रुपये से कम का एक और प्लान है जिसमें यूजर्स को रोज 1.5GB डेटा मिल जाता है। जियो के इस प्लान की कीमत 239 रुपये है। प्लान में 22 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल्स, डेटा और रोज 100 SMS दिए जाते हैं। इस प्लान के साथ यूजर्स को टोटल 33GB डेटा मिल जाता है। यूजर्स Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का फायदा भी उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹599 में रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड, FREE में पाएं 350 टीवी चैनल, Disney+ Hotstar

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें