Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big news indian railway apply this new rule for general ticket now book train ticket from anywhere by UTS App

बदला नियम: Train का जनरल टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं, घर बैठे ऐसे करें Book

रेलवे ने जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को आसान टिकट सुविधा प्रदान करने के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप में अहम बदलाव किया है जिसके तहत अब यात्री किसी भी जगह से जनरल ट्रेन टिकट बुक करवा सकते है।

Himani Gupta नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 31 May 2024 10:18 AM
share Share

रेलवे के जनरल कोच से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब जनरल कोच की टिकट खरीदने के लिए आपको स्टेशन पर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। रेलवे ने जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को आसान टिकट सुविधा प्रदान करने के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप में अहम बदलाव किया है जिसके तहत अब यात्री किसी भी जगह से जनरल ट्रेन टिकट बुक करवा सकते है।

 

कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने की दूरी की सीमा को समाप्त कर दिया गया है इस वजह से अब यात्री कहीं भी बैठकर ट्रेन का टिकट बुक करा सकते हैं। इससे पहले यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से जनरल टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी सीमा 20 किलोमीटर थी। सूत्रों ने यूटीएस मोबाइल पर टिकट बुकिंग के लाभ गिनाते हुए कहा कि इससे लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा और साथ ही पेपर की भी बचत होती है।

 

सूत्रों ने दावा किया कि यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने से यात्रियों को प्रोत्साहन एवं सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा मिल रहा है। रेल प्रशासन ने अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे मोबाइल टिकटिंग ऐप पर यूटीएस का उपयोग करें। आइए आपको बताते हैं कि UTS App के जरिए जनरल टिकट कैसे बुक करा सकते हैं।

 

UTS App से ऐसे बुक करें जनरल टिकट

1: रेल का जनरल टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए आपको सबसे पहले मोबाइल में UTS ऐप डाउनलोड करना होगा।

2: अब इसके बाद ऐप में अपना नाम, मोबाइल नंबर, आईडी कार्ड से जुड़ी जानकारी भर कर रजिस्टर करना होगा।

3: UTS ऐप में रजिस्टर करने पर आपको आपके मोबाइल नंबर एक ओटीपी में आएगा। इस OTT को डालकर आप ऐप में साइन अप कर पाएंगे।

4: अब इसके बाद आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। जिसके जरिए आप UTS App में लॉग इन कर पाएंगे।

5: अब टिकट बुक करने के लिए ऐप में वो डिटेल डालनी होगी जहां के आपको टिकट बुक करना है, आपको कहां से कहां तक जाना है ये डिटेल भरें।

6: अब इसके बाद नेक्स्ट और गेट फेयर पर क्लिक करें और टिकट बुक करें का बटन दबाएं। आर-वॉलेट/यूपीआई/नेट बैंकिंग/कार्ड सहित कई पेमेंट मेथड का यूज कर आप टिकट बुक कर सकते हैं।

7: अब ऐप में टिकट दिख जाएगा। आप चाहें, तो टिकट को प्रिंट करवा सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें