7000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग वाले iQOO के जबरदस्त फोन के सभी फीचर्स Leak, 20 मई को है लॉन्च Big 7000mAh battery phone iQOO Neo 10 Pro plus all Specifications confirmed Ahead of 20 May launch, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big 7000mAh battery phone iQOO Neo 10 Pro plus all Specifications confirmed Ahead of 20 May launch

7000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग वाले iQOO के जबरदस्त फोन के सभी फीचर्स Leak, 20 मई को है लॉन्च

20 मई को आने वाले iQOO Neo 10 Pro+ के सभी फीचर्स का हुआ खुलासा। फोन में मिलेगी 7000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग और BMW M Motorsport डिज़ाइन जैसे धांसू फीचर्स। जानें इसकी पूरी डिटेल।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 12:11 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

iQOO अपने पावरफुल स्मार्टफोन लाइनअप को और भी मजबूत करने के लिए 20 मई को चीन में iQOO Neo 10 Pro+ को लॉन्च करने जा रही है। यह फोन iQOO Neo 10 और Neo 10 Pro के अपग्रेडेड वेरिएंट के रूप में आएगा। कंपनी ने फोन के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशंस पहले ही कन्फर्म कर दिए हैं, जिसमें हाई-एंड चिपसेट, पावरफुल बैटरी और प्रीमियम डिजाइन शामिल है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं इस फोन में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में:

7000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग वाले iQOO के जबरदस्त फोन के सभी फीचर्स Leak, 20 मई को है लॉन्च

iQOO Neo 10 Pro+ के फीचर्स और स्पेक्स का हुआ खुलासा

iQOO Neo 10 Pro+ में Snapdragon 8 Elite SoC प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसे iQOO की Blue Crystal टेक्नोलॉजी के साथ ऑप्टिमाइज़ किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन AnTuTu बेंचमार्क पर 33,11,557 स्कोर कर चुका है। फोन में LPDDR5x Ultra RAM और UFS 4.1 स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा, जिससे परफॉर्मेंस काफी स्मूथ और तेज़ होगी।

iQOO ने बताया कि इस फोन में अब तक की सबसे बड़ी 7K "Ice Vault" वेंपर कूलिंग चैंबर दी गई है, जो थर्मल मैनेजमेंट और हीट डिसिपेशन को 15% तक बेहतर बनाती है। गेमिंग और हैवी टास्क के दौरान यह फीचर फोन को ठंडा रखेगा।

ये भी पढ़ें:OnePlus 13s के आने से पहले बिना किसी शर्त 4000 रुपये सस्ता हुआ OnePlus 13

फोन में 6.82 इंच का फ्लैट OLED 2K डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसमें 1.5mm पतले साइड बेज़ल होंगे। बैक पैनल ग्लास का होगा जो प्रीमियम लुक देगा। यह फोन तीन रंगों में आएगा — Shi Guang White, Shadow Black, और Super Pixel। Super Pixel वेरिएंट खासतौर पर BMW M Motorsport के साथ पार्टनरशिप में डिज़ाइन किया गया है और इसमें “प्रिज्म पिक्सल डिज़ाइन” मिलेगा।

Loading Suggestions...

बैटरी और कैमरा

iQOO Neo 10 Pro+ में 7,000mAh की बड़ी बैटरी होगी जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करेगी। यानी कुछ ही मिनटों में यह फोन चार्ज हो सकेगा और दिनभर आराम से चलेगा। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें दो 50MP सेंसर शामिल हो सकते हैं। यह डिवाइस Android 15 आधारित OriginOS 5 पर रन करेगा और इसमें 16GB तक की RAM दी जा सकती है।

लॉन्च और उपलब्धता

iQOO Neo 10 Pro+ को 20 मई को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट में iQOO Pad 5, Pad 5 Pro, iQOO Watch 5, और TWS Air 3 जैसे अन्य प्रोडक्ट्स भी पेश किए जाएंगे। यह iQOO का पहला Neo सीरीज फोन होगा जिसमें BMW M Motorsport एडिशन भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:₹200 से कम में पाएं Unlimited कॉलिंग और डेटा! देखें Vi के सबसे सस्ते प्लान List

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।