Tragic Road Accident Claims Life of 67-Year-Old Woman in Paterghat सहरसा: दुर्घटना में जख्मी महिला की हुई मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Road Accident Claims Life of 67-Year-Old Woman in Paterghat

सहरसा: दुर्घटना में जख्मी महिला की हुई मौत

पतरघट में सड़क दुघर्टना में घायल महिला मंजुला देवी की बुधवार रात मौत हो गई। वह अपने पति और दामाद के साथ इलाज कराने सहरसा गई थी। घर लौटते समय बस से टकराने पर घायल हुई। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 15 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: दुर्घटना में जख्मी महिला की हुई मौत

पतरघट, एक संवाददाता। सड़क दुघर्टना में जख्मी महिला पामा पंचायत के वार्ड 4 निवासी मंजुला देवी पति भगवान साह 67 वर्ष का बुधवार की रात मौत हुआ। गुरुवार को शव घर पहुंचते ही मातमी सन्नाटा छा गया।होने से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। जानकारीनुसार मृतिका मंजुला देवी अपने पति भगवान साह को लेकर दामाद के साथ 12 मई को सहरसा इलाज कराने गई थी। इलाज करवा कर बाइक से घर वापस आने के दौरान बैजनाथपुर में अचानक बस से ठोकर लगने पर मंजुला देवी उनका पति भगवान साह एवं दमाद बेचन साह जख्मी हुआ था। स्थानीय लोगों द्वारा तीनों जख्मी को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल एवं बस को बैजनाथपुर पुलिस ने कब्जे में लिया था। मृतिका की पति भगवान साह एवं दामाद बेचन साह का इलाज सहरसा के निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतिका के बड़ा पुत्र नंदकिशोर साह ने बताया कि बुधवार के दिन उनकी मां की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने रेफर कर दिया। समय पर रूपेया की व्यवस्था नहीं होने के कारण वह अपनी मां को घर लेकर आया था। घर पहुंचते ही उनकी मां देर रात दम तौड़ दी। मौत के बाद बैजनाथपुर पुलिस को सूचना दिया गया और बैजनाथपुर पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया। मृतिका अपने पीछे दो पुत्र दो पुत्री तीन पोती दो पोता छोड़ गयी। सड़क दुघर्टना में हुई मौत पर मुखिया बिनोद कुमार पप्पू, समिति नीलम देवी, रंजीत कुमार, बसंत साह, संतोष कुमार, विष्णु देव साह सहित कई ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।