₹15 हजार से कम में 6000mAh बैटरी वाले बेस्ट फोन, बार-बार चार्जिंग का झंझट खत्म
बार-बार फोन चार्ज करने के झंझट से छुट्टी चाहिए तो पावरफुल बैटरी वाला फोन खरीदना अच्छा फैसला होगा। हम 15 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहे 6000mAh बैटरी फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं।
आपको बजट सेगमेंट में नया फोन खरीदना है और बैटरी लाइफ अच्छी चाहते हैं तो 6000mAh क्षमता वाली बैटरी कई डिवाइसेज में मिल रही है। आप तय नहीं कर पा रहे कि कौन सा डिवाइस खरीदना अच्छा रहेगा तो हम 15 हजार रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट की टॉप 6000mAh बैटरी स्मार्टफोन डील्स लेकर आए हैं। आप Realme, Samsung और iQOO के इन डिवाइसेज में से अपने लिए बेस्ट का चुनाव कर सकते हैं।
Samsung Galaxy M35 5G
Amazon पर Samsung Galaxy M35 5G का 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल अब 14,999 रुपये में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले और Exynos 1380 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा, 2MP का मैक्रो सेंसर और 13MP का सेल्फी कैमरा है। पावर के लिए, फोन में 6000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
iQOO Z9x 5G
वीवो से जुड़े ब्रैंड iQOO के बजट फोन का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 12,499 रुपये में मिल रहा है। साथ ही और इस पर बैंक कार्ड के माध्यम से 2,000 रुपये की छूट भी मिल रही है। इस फोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले और शक्तिशाली 4nm स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। लंबे समय तक चलने वाली 6000mAh की बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
Realme 14x 5G
रियलमी स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट Amazon पर 15,301 रुपये में लिस्टेड है, जिस पर बैंक कार्ड की मदद से 2,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी मिल रही है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP कैमरा सेटअप और अच्छे बैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।