32MP और 50MP के सेल्फी कैमरा वाले धांसू फोन, रील के लिए बेस्ट, सबसे सस्ता ₹12500 से भी कम का
अगर आप एक जबर्दस्त सेल्फी कैमरा वाले फोन की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको इंडियन मार्केट में मौजूद 32 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले कुछ बेस्ट डिवाइसेज के बारे मे बता रहे हैं।

रील और सेल्फी के बढ़ते क्रेज के बीच ज्यादा मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाले फोन्स की डिमांड बढ़ी है। यही कारण है कि कंपनियां भी मार्केट में शानदार सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर रही है। अगर आप भी अपने लिए जबर्दस्त सेल्फी कैमरा वाले फोन की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको कुछ दमदार ऑप्शन्स के बारे में बताते वाले हैं। यहां हम आपको इंडियन मार्केट में मौजूद 32 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले कुछ बेस्ट डिवाइसेज के बारे मे बता रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में ऑनर, मोटोरोला, एचएमडी, रियलमी और वीवो जैसी कंपनियों के फोन शामिल हैं। इनमें सबसे सस्ते फोन की कीमत 12500 रुपये से भी कम है।
Realme 12 Pro+ 5G
8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर 26,999 रुपये है। फोन में आपको सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं, फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 64 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
HMD Crest 5G
6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन अमेजन इंडिया पर 12324 रुपये का मिल रहा है। सेल्फी और रील के लिए इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर एएआई कैमरा दे रही है। फोन में दिया गया फुल एचडी+ डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
Motorola Edge 50 Fusion
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपये है। मोटोरोला का यह फोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस है। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा लगा है। फोन का डिस्प्ले 6.7 इंच का है। यह फुल एचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जो 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Vivo T3 Ultra
8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 31,999 रुपये है। फोन में दिया गया सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। वहीं, इस डिवाइस के रियर पैनल पर ऑरा लाइट के साथ दो कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। प्रोसेसर के तौर पर आपको इस फोन में डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट मिलेगा।
Tecno CAMON 30 5G
8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन अमेजन इंडिया पर 19,999 रुपये का मिल रहा है। इसमें आपको 100 मेगापिक्सल का OIS मेन कैमरा मिलेगा। फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा लगा है। टेक्नो का यह फोन 6.78 इंच के LTPS AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
HONOR 200 5G
अमेजन पर फोन का 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 26,700 रुपये का मिल रहा है। इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें दो 50 मेगापिक्सल और एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। इसके अलावा फोन में आपको 6.7 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।