Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel super plan get superfast internet 350 TV channels unlimited calls free 12 OTT subscription at just 699 rupees

699 रुपये के एक ही रिचार्ज में चलेगा TV, फोन, सुपरफास्ट इंटरनेट, Disney+ Hotstar जैसे 12 OTT

Airtel Black Plan: एयरटेल ब्लैक के नाम से एक खास सुविधा शुरू की हुई है जिसके जरिये एक ही प्लान में आपको WiFi + DTH + OTT + Landline सबका फायदा मिल जाएगा। इसकी वैलिडिटी 30 दिन की है। ऐसे में अगर रोज का खर्च 24 रुपये रोज पड़ता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Dec 2024 05:25 PM
share Share
Follow Us on

Airtel Black Plan: घर के लिए एक अच्छा वाई-फाई लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको एयरटेल के इस प्लान में Wifi के साथ-साथ DTH, OTT और एक लैंडलाइन कनेक्शन भी मिल जाएगा। एयरटेल ने एयरटेल ब्लैक के नाम से एक खास सुविधा शुरू की हुई है जिसके जरिये एक ही प्लान में आपको WiFi + DTH + OTT + Landline सबका फायदा मिल जाएगा।

एयरटेल के अनुसार, उसकी इन सब सर्विस को लेने पर ग्राहक को 2199 रुपये का खर्च आता है, लेकिन एयरटेल ब्लैक प्लान के तहत इसे 699 रुपये प्रति माह (प्लस टैक्स) में दे रहा है। बताते चलें कि अकेले एयरटेल का 40 Mbps ब्रॉडबैंड कनेक्शन 499 रुपये प्रति माह + टैक्स में आता है। एयरटेल इस सर्विस के लिए अलग-अलग चार्ज नहीं करती एक ही बिल में सभी सर्विस मिल जाती है। यानी आपको केवल एक बिल भरना होगा। जानिए Airtel के इस प्लान के बारे में।

ये भी पढ़ें:₹9998 में खरीदें 50MP AI कैमरा, 120Hz eye कम्फर्ट डिस्प्ले फोन; बेस्ट डील

Airtel Black के 699 रुपये वाले प्लान के बेनेफिट्स

ये प्लान एक पोस्टपेड प्लान है इसकी वैलिडिटी 30 दिन की है। ऐसे में अगर रोज के खर्च का हिसाब लगाया जाएं तो 24 रुपये रोज पड़ता है। Airtel Black प्लान में 40mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है। इसके अलावा, ग्राहकों को 300 रुपये के टीवी चैनलों के साथ डीटीएच (डायरेक्ट-टू-होम) कनेक्शन भी मिलता है।

इस प्लान में 350+ डीटीएच चैनल है। इस प्लान में यूजर्स को Disney + Hotstar, Airtel Xstream App समेत 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ऐसे करें 699 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज

Airtel के 699 रुपये वाले प्लान को एयरटेल.इन की वेबसाइट से रिचार्ज कर सकते हैं। यह प्लान दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में उपलब्ध है। एयरटेल ब्लैक प्लान के साथ आपको घर में सेटअप बॉक्स को इंस्टॉल करना होगा।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स को राहत: अब परेशान नहीं करेंगे फालतू के Spam Calls-SMS, तुरंत करें ये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें