Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Viral song Bado Badi removed from YouTube due to copyright infringement

Bado Badi: यूट्यूब ने हटाया चाहत फतेह अली का गाना 'बदो बदी', यूट्यूबर्स जान लें इस एक्शन के पीछे की वजह

  • Bado Badi Youtube: 28 मिलियन व्यूज के आ जाने के बाद यूट्यूब ने चाहत फतेह अली का गाना ‘बदो बदी’ डिलीट कर दिया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 June 2024 01:43 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान के वायरल गाने ‘बदो बदी’ के खिलाफ यूट्यूब ने सख्त एक्शन ले लिया है। दरअसल, यूट्यूब ने इस गाने को अपने प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दिया है, लेकिन सवाल यह उठता है कि यूट्यूब ने ऐसा क्यों किया? चलिए आपको बताते हैं कि यूट्यूब ने 28 मिलियन से ज्यादा व्यूज के आने के बाद ऐसा क्याें किया। 

सामने आई बड़ी वजह

डेक्कन हेराल्ड’ की रिपोर्ट के मुताबिक, चाहत फतेह अली के गाने के खिलाफ यूट्यूब पर कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत की गई थी। ऐसे में यूट्यूब ने अपनी तरफ से जांच की और चाहत फतेह अली खान के चैनल को कॉपीराइट स्ट्राइक भेज दिया। इतना ही नहीं, यूट्यूब से गाने को हटा भी दिया।

क्यों आई कॉपीराइट स्ट्राइक?  

दरअसल, चाहत फतेह अली खान के गाने ‘बदो बदी’ के बोल नूरजहां की 1973 की फिल्म ‘बनारसी ठग’ के गाने से मिल रहे थे इसलिए यूट्यूब ने कॉपीराइट के नियमों को ध्यान में रखते हुए ‘बदो बदी’ को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया।

गाने में चाहत फतेह अली के साथ नजर आई थी ये मॉडल

‘बदो बदी’ गाने में चाहत फतेह आली खान के साथ एक मॉडल भी नजर आई थी। इस मॉडल का नाम वजदान राव बताया जा रहा है। बता दें, जब यह गाना वायरल हुआ तब कुछ लोगों ने इस गाने पर मीम्स बनाने शुरू कर दिए थे, वहीं कुछ चाहत और वजदान को ट्रोल करने लगे थे। भारतीय और पाकिस्तानी सेलेब्स तो इस गाने पर रील्स तक बनाने लगे थे। ऐसे में जब यह गाना हटाया गया तब चाहत फतेह अली और वजदान इमोशनल हो गए।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें