घर में अलग-अलग है सुरभि ज्योति और उनके पति सुमित सूरी का कमरा, एक्ट्रेस ने बताई दिलचस्प वजह
Surbhi Jyoti and Sumit Suri: सुरभि ज्योति ने बताया कि घर में उनका और उनके पति का कमरा अलग-अलग है और दोनों ने आपसी सहमति से अलग बाथरूम और अलग अलमारी रखने का फैसला किया हुआ है।

'नागिन', 'गुनाह' और 'ससुराल सिमर का' जैसे शोज का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर गया है। एक्ट्रेस बीते दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहीं। सुरभि ज्योति पिछले साल एक्टर सुमित सूरी के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं और अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि कैसे उनके पति के साथ उनका तालमेल इतना कमाल का है कि उनके घर में दोनों के अलग-अलग कमरे हैं, ताकि दोनों को अपना अलग स्पेस मिल सके।
घर में अलग-अलग सुमित-सुरभि के कमरे
सुरभि ज्योति ने पिंकविला के साथ बातचीत में बताया कि उन्हें और सुमित, दोनों को ही वर्क फ्रॉम होम का शौक है और इसीलिए दोनों ने फैसला किया कि वो घर में अपने कमरे अलग रखेंगे। सुरभि ज्योति ने बताया, "वह भी घर से काम करता है, मैं भी करती हूं जब मेरा शूट नहीं होता है। हमें बाहर निकलने का कोई शौक नहीं है, हम घर पर बहुत खुश हैं। हमारे घर में हमने अपनी चॉइस से अपने कमरे अलग-अलग रखे हैं।"
क्यों अलग कमरों में रहते हैं सुमित-सुरभि?
सुरभि ने ऐसा करने के पीछे की वजह समझाते हुए कहा, "ऐसा इसलिए है क्योंकि वो अपनी ज्यादातर जिंदगी अपने हिसाब से जिया है और आत्मनिर्भर बनकर रहा है। मेरे साथ भी ऐसा ही है। हम हमारा आपसी फैसला था। यह बहुत अतरंगी फैसला है, लेकिन ऐसा होता है।" एक्ट्रेस ने बताया, "मेरी अपनी अलग अलमारी है, कपड़े अलग रखती हूं, बाथरूम अलग है और बाकी का स्पेस भी। कई बार वो अपने कमरे में रहता है और मैं अपने में। लेकिन फिर भी हम दोनों साथ हैं।"
कब और कहां हुई सुमित-सुरभि की शादी?
सुरभि ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि हम दोनों एक ही तरह के हैं। मैं ऐसा नहीं कह रही हूं कि एक दूसरे को स्पेस देने का यही इकलौता तरीका है, लेकिन हां। आप इस तरह से भी चीजें कर सकते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि इस तरह से वो दोनों खुश रहते हैं और हो सकता है कि किसी और के लिए भी यह तरीका काम कर जाए। बता दें कि सुरभि और सुमित ने कुछ साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अक्तूबर 2024 में शादी कर ली थी। दोनों ने उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट रिजॉर्ट में सात फेरे लिए और एक दूसरे के हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।