Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीVivian Dsena Apology To Fans After Loosing Bigg Boss 18

विवयन डीसेना ने बिग बॉस 18 हारने के बाद फैंस से मांगी माफी, कहा- मैंने पूरी कोशिश की, लेकिन...

विवियन डीसेना को लेकर कई लोगों को उम्मीद थी कि वह विनर बनेंगे, लेकिन उन्हें हराकर करण वीर मेहरा ने ट्रॉफी जीती। अब विवियन ने फैंस के लिए मैसेज शेयर किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
विवयन डीसेना ने बिग बॉस 18 हारने के बाद फैंस से मांगी माफी, कहा- मैंने पूरी कोशिश की, लेकिन...

विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा से बिग बॉस 18 की ट्रॉफी हार गए। कई लोगों को उम्मीद थी कि विवियन विनर बनेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब विवियन ने शो के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी दिल की बात कही है। उन्होंने फैंस को सॉरी भी कहा है। विवियन का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्यों कहा फैंस को सॉरी

विवियन ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे डियर फैंस थैंक्यू दिल से आपको शुक्रिया आपने जो मुझपर विश्वास किया और इतना प्यार और सपोर्ट दिया। मैंने पूरा ट्राय किया आपकी एक्सपेक्टेशन को पूरा करने का और सॉरी अगर मैंने आपको दुख पहुंचाया हो।'

वहीं इंस्टाग्राम पर विवियन ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'विवियन डीसेना वो हैं जिसे फैंस ने हमेशा सच्चा प्यार दिया है। कई लोगों ने तो बिग बॉस उनकी वजह से देखा। उन्होंने नया स्टैंडर्ड सेट किया है रियल और रॉ इमोशन्स के बीच। विवियन जिन्हें जनता का लाडला कहा जाता है वह सच्चे स्टार हैं। उनकी जर्नी काफी थ्रिल, प्यार और इमोशन्स से भरी रही है।'

फैंस के लिए रहेंगे विनर

उन्होंने आगे लिखा, 'एक स्ट्रॉन्ग और निडर कंटेस्टेंट, विवियन ने सभी को अपनी ताकत, मजेदार वन लाइनर्स और पर्सनैलिटी से इम्प्रेस किया है। उनका शांत और कम्पोज्ड नेचर से उन्होंने जनता की रिस्पेक्ट कमाई है। विवियन ने सच्चाई के साथ गेम खेला है और वह अपनी जर्नी में सच्चे रहे हैं। उनके फैंस के लिए वह हमेशा विनर रहेंगे।'

इससे पहले इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में लाडला टैग मिलने पर विवियन ने कहा था, 'कलर्स के साथ मैंने बहुत काम किया है। आज मैं जो हूं इसकी वजह से हूं तो इसलिए मैं लाडला हूं उनका। लेकिन सबसे जरूरी चीज है कि मैं अब लाखों फैंस का लाडला हूं।'

ये भी पढ़ें:करण ने विवियन की बेटी पर किया था कमेंट, बाहर आते ही फूटा एक्टर का गुस्सा

बिग बॉस के बाद विवियन क्या करेंगे यह पूछने पर उन्होंने कहा था कि अभी कुछ डिसाइड नहीं किया है और जहां लाइफ लेकर जाएगी वह वही करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें