Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीurfi javed slams sana khan for her comment on women short dress and husband appreciating them

उर्फी जावेद ने सना खान के पतियों वाले बयान पर निकाली भड़ास, बोलीं- अगर आप चाहती हैं…

  • उर्फी जावेद सना खान पर भड़की हुई हैं। बीते दिनों रुबीना के पॉडकास्ट पर सना ने जो कहा था अब उस पर उर्फी का रिएक्शन आया है। उर्फी का कहना है कि वह जो कपड़े पहनती हैं दूसरे लोग भी उनका मजाक उड़ा सकते हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 10:46 AM
share Share
Follow Us on

सना खान ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़ चुकी हैं। बीते दिनों जब वह रुबीना के पॉडकास्ट पर गईं तो उन्होंने छोटे कपड़े पहनने पर अफसोस जताया था। अब उर्फी ने सना के बयान पर अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने लिखा है कि सना जो कपड़े पहनती हैं वो उनकी चॉइस है। इस वजह से वह औरौं से सुपीरियर नहीं बन जातीं।

उर्फी ने निकाली भड़ास

उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, 'कपड़ों की अपनी नई पसंद पर दूसरी औरतों को नीचा दिखाना और खुद को सुपीरियर समझना (क्लैप इमोजी)। आपकी चॉइस आपको न लोगों से बेहतर नहीं बनाती जिनकी पसंद आपसे अलग है। दूसरी औरतें आपकी चॉइस के लिए आपको भी शर्मिंदा कर सकती हैं लेकिन हम ऐसा नहीं कर रहे हैं। अगर आप चाहती हैं कि जो पहन रही हैं उस पर कोई जज न करे तो दूसरी औरतें भी यही डिमांड कर सकती हैं।'

ये बोली थीं सना

सना ने रुबीना के पॉडकास्ट पर कहा था, 'हर इंसान को अच्छा लगता है कि उसकी बीवी मॉडेस्ट रहे, है ना? कई बार मैं ऐसे मर्दों को देखती हूं तो मुझे अजीब लगता है कि तुम कैसे अपनी बीवियों को ऐसे चंटू-मंटू कपड़े पहनकर बाहर लेके चले जाते हो? और आपको इस पर गर्व भी होता है, और आप बोलते हो, 'मेरी बीवी हॉट' लग रही है। और एक ऱैंडम लड़का भी आपकी बीवी को बोल रहा है कि वह हॉट लग रही है, खासकर जब वो छोटे कपड़े पहनरही है। आपको इस पर गर्व होता है? कुछ तो सेल्फ रिस्पेक्ट होना चाहिए। वो आपकी बीवी है।'

ये भी पढ़ें:सना खान को ग्लैमरस लाइफ का आज भी है पछतावा, बोलीं- मुस्लिम को पता होता है कि…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें