Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीUorfi Javed Super Angry Samay Raina India s Got Latent Contestant For Comparing Her To Mia Khalifa says I was Disgusted

मिया खलीफा से तुलना होने पर भड़कीं उर्फी जावेद, कहा- कोई मुझे गाली दे...

  • फैशन इंफ्लुएंसर और सोशल मीडिया पर्सनालिटी उर्फी जावेद हाल ही में समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में पहुंचीं। वहां, एक कंटेस्टेंट ने उर्फी जावेद को लेकर घटिया कमेंट किया जिसके बाद वो शो छोड़कर चली गईं। अब उन्होंने इसी से जुड़ी एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 05:04 PM
share Share
Follow Us on

यूट्यूब पर इन दिनों समय रैना का कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट काफी पॉपुलर हो रहा है। हाल ही में समय रैना के इस शो में उर्फी जावेद पहुंचीं थीं। यहां एक कंटेस्टेंट ने उर्फी जावेद को लेकर कुछ घटिया कमेंट्स किए जिसके बाद उर्फी जावेद काफी ज्यादा नाराज हो गईं और शो को छोड़कर चली गईं। अब उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस पूरी घटना को लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि वो उन कमेंट्स से काफी असहज महसूस किया।

इंस्टाग्राम पोस्ट में उर्फी ने निकाली भड़ास

उर्फी जावेद ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की। उन्होंने लिखा- "मुझे लगता है मुझसे मेमो छूट गया, लोगों को आजकल लगता है कि कुछ व्यूज के लिए किसी को गाली देना किसी को स्लट शेम करना बहुत कूल है। मुझे माफ करिए लेकिन कोई मुझे गाली दे, स्लट शेम करे इस चीज से मैं ओके नहीं हूं। ये सब किस लिए? दो मिनट के फेम के लिए।"

उर्फी ने बताया किस चीज पर आया गुस्सा

उर्फी ने आगे बताया कि जिस शख्स ने उन्हें गाली दीं वो मजाक भी नहीं कर रहा था। "जब मैनें उससे पूछा कि वो अपाहिज होने का नाटक क्यों कर रहा था तो वो मुझसे चिढ़ गया। उसने मुझे सबके सामने गालियां दीं। वहीं, दूसरा शख्स कूल बनने के लिए मेरी मिया खलीफा से तुलना करके मुझे स्लट शेम कर रहा था क्योंकि वो मेरे बॉडी काउंट (जो उन लोगों को पता भी नहीं है, लेकिन उनका मानना है कि मेरा बॉडी काउंट ज्यादा होगा) पर कमेंट कर रहा था। मुझे घिनौना महसूस हो रहा था। मुझे उन्हें वहीं जवाब देना चाहिए था लेकिन मैं जिस जगह थी मैनें वहां कुछ नहीं कहा। सबको लगा कि वो बहुत कूल था। नहीं वो कूल नहीं था।

उर्फी जावेद ने किया पोस्ट

बता दें, समय रैना ने अभी इस विवाद पर रिएक्ट नहीं किया है। कुछ दिनों पहले उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से बातचीत करने के दौरान कहा था कि समय रैना उनके बीएफएफ (बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर) हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें