मौनी रॉय को एक दिन में लेनी पड़ रही थीं 30 गोलियां और इंजेक्शन, शरीर के इस अंग ने काम करना कर दिया था बंद
- मौनी रॉय की हालत इतनी बिगड़ गई थी कि एक्ट्रेस ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं। सब खत्म हो गया था। फिर…
मौनी रॉय का टीवी से बॉलीवुड का सफर मुश्किलों भरा रहा है।लेकिन एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग टैलेंट के बलबूते टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। मौनी अपनी टीवी सीरीज नागिन से मशहूर हुईं और इसी किरदार ने उन्हें ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्म में बड़ा रोल दिलवाया। लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब एक्ट्रेस को एक दिन में 30 गोलियां और इंजेक्शन लेकर काम करना पड़ रहा था। ये ऐसा वक्त था जब उनके लिए सब खत्म हो चुका था।
रीढ़ की हड्डी में दिक्कत
हाल में मैशेबल इंडिया से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने अपने उस बुरे दौर को याद किया जब वो अपनी हेल्थ को लेकर परेशान थीं। रीढ़ की हड्डी में आई दिक्कतों की वजह से एक्ट्रेस सीधे खड़े भी नहीं हो पा रही थीं। मौनी ने उन काले दिनों को याद करते हुए बताया, ‘नागिन शुरू होने से पहले मैं एक ऐसे फेज़ में थी जहां मुझे लगा कि मेरा जीवन खत्म हो गया है। यह उतना गंभीर या दुखद नहीं है। मैं बस बुरी तरह से बीमार थी। मैंने झलक दिखला जा 9 खत्म किया और उसी दौरान मेरी रीढ़ की हड्डी में L4-L5 पूरी तरह से स्लिप डिजनरेशन और स्कोलियोसिस हो गया था, और मैं सीधे खड़े भी नहीं हो पा रही थी।’ ये बात नागिन शुरू होने के ठीक पहले की है जब एक्ट्रेस को खुद को ठीक रखने के लिए एक दिन में 30 गोलियां और इंजेक्शन लेने पड़ रहे थे।
खुद को संभाला
मौनी अपने बुरे दौर से मजबूत हो कर बाहर निकली और उन्होंने एकता कपूर के शो नागिन के लिए खुद को तैयार किया। इस शो ने मौनी की किस्मत बदल दी। शो से उन्हें अक्षय कुमार के साथ पहली फिल्म गोल्ड मिली, राजकुमार राव, जॉन अब्राहम जैसे एक्टर्स के साथ काम करने के बाद उन्हें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में जुनून का यादगार किरदार मिला। आगे आने वाले दिनों में एक्ट्रेस नये प्रोजेक्ट्स में नज़र आ सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।