Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Anupamaa Fame Gaurav Khanna And Sudhanshu Pandey Are Aproch For Mihir Role in show

क्योंकि सास भी कभी बहू थी: 'अनुपमा' के इन दो एक्टर्स के बीच मिहिर बनने के लिए छिड़ी जंग!नाम सुन लगेगा झटका

एकता कपूर ने कुछ दिनों पहले इस बात की पुष्टि की थी कि उनका शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' टीवी पर जल्द ही दस्तक दे सकता है। उन्होंने बताया था कि ये शो 150 एपिसोड की सीरीज होगी, क्योंकि पिछले सीजन में 2000 एपिसोड पूरे होने में 150 एपिसोड बाकी रह गए थे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
क्योंकि सास भी कभी बहू थी: 'अनुपमा' के इन दो एक्टर्स के बीच मिहिर बनने के लिए छिड़ी जंग!नाम सुन लगेगा झटका

स्टार प्लस का फैमस सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने कई सालों तक टीवी पर अपनी धाक जमाई थी। इस शो को दर्शकों ने न सिर्फ खूब पसंद किया, बल्कि इसकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त रही है। साल 2000 में शुरू हुआ ये शो आठ सालों तक चला और लगातार हिट होने के साथ टीआरपी में भी टॉप पर रहा। शो में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय लीड रोल में थे। ऐसे में एकता कपूर ने खुद कुछ दिनों पहले इस बात की पुष्टि की थी कि उनका शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' टीवी पर जल्द ही दस्तक दे सकता है।

इतने एपिसोड का होगा शो

उन्होंने बताया था कि ये शो 150 एपिसोड की सीरीज होगी, क्योंकि पिछले सीजन में 2000 एपिसोड पूरे होने में 150 एपिसोड बाकी रह गए थे। वहीं, एकता ने हिंट दिया था कि शो में तुलसी के रोल में स्मृति ईरानी नजर आ सकती हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि मिहिर के लिए मेकर्स नए कलाकार की तलाश में हैं। ऐसे में अब टीवी इन दो दिग्गज एक्टर्स के नाम सामने आ रहे हैं।

मिहीर के रोल के लिए अनुपमा के इन एक्टर्स से चल रही बात

टेली टॉक/टाइम्स नाउ से 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' से जुड़े एक सूत्र ने जानकारी दी है कि एकता कपूर की टीम मिहिर वीरानी के रोल के लिए 'अनुपमा' स्टार्स सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना के साथ बातचीत में लगी हुई है। टीम पूरी कोशिश कर रही है इन दोनों में से किसी एक को इस शो के नए सीजन में लाने के लिए। हालांकि, सूत्रों ने ये भी कहा कि इतनी जल्दी ये कहना मुश्किल है कि इस बार 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर विरानी कौन बनेगा। उधर, मिहिर का रोल निभा चुके अमर उपाध्याय का नाम भी चर्चा में आया था।

ये भी पढ़ें:'पीछे देखो पीछे…', तलाक के बाद एयरपोर्ट पर एक फ्रेम में नजर आए धनश्री और चहल!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें