Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 14 Shalin Bhanot confirmed last contestant kkk ex Bigg Boss Season 16

KKK 14 Last Contestant: रोहित के शो में खतरा मोल लेगा टीवी का ये एक्टर, बिग बॉस के घर में आ चुका है नजर

रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी जल्द ही शुरू होगा। इस शो में बिग बॉस के तीन एक्स कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे। अभी तक आसिम रियाज और अभिषेक कुमार का नाम कंफर्म था। अब एक और बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट का नाम कंफर्म हो गया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 May 2024 10:24 AM
share Share
Follow Us on

Khatron Ke Khiladi: रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी' का नया सीजन जल्द ही आनेवाले है। रोहित के शो में हिस्सा लेने बहुत से टीवी एक्टर्स आ रहे हैं। इनमें से ही एक एक्टर का नाम है शालीन भनोट। शालीन भनोट इससे पहले बिग बॉस के सीजन 16 में नजर आ चुके हैं। शालीन बिग बॉस के टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक थे। शालीन भनोट शो के फाइनल कंटेस्टेंट हैं।

शालीन को मनाने में लग गए दो साल

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के मेकर्स शालीन को शो में लेने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक थे। शालीन को शो में आने के लिए मेकर्स पिछले दो साल से मना रहे थे। अभ फाइनली शालीन भनोट खतरों में खतरा मोल लेते नजर आएंगे। शालीन भनोट शो के फाइनल कंटेस्टेंट है।

क्रू के साथ रोमानिया नहीं जाएंगे शालीन

ऐसी खबरें हैं कि शालीन भनोट शो के बाकी कंटेस्टेंट और क्रू के साथ रोमानिया के लिए रवाना नहीं होंगे क्योंकि उनका कन्फर्मेशन आखिरी में हुआ है। बता दें, शालीन भनोट को खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का भी ऑफर मिला था। यह ऑफर शालीन को बिग बॉस के घर के अंदर ही मिल गया था। हालांकि, एक्टर ने उस वक्त इसे मना कर दिया था।

शालीन भनोट कई सारे टीवी शो जैसे- सात फेरे: सलोनी का सफर, कुलवधु, राम सिया के लव कुश, नागिन 4 में नजर आ चुके हैं। बता दें, खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग इस बार रोमानिया में होगी। खतरों के खिलाड़ी में इस बार बिग बॉस में नजर आ चुके आसिम रियाज और अभिषेक कुमार भी हिस्सा लेंगे। इसी के साथ, बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन भी शो में हिस्सा लेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें