ब्यूरो-- राजनाथ ने कश्मीर में रक्षा तैयारियों से पीएम को अवगत कराया
- 30 से 35 मिनट तक चली बैठक - रक्षा तैयारियों के बारे में अवगत

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। समझा जाता है कि इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकी हमले के बाद रक्षा तैयारियों को लेकर उन्हें अवगत कराया।
सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख के कश्मीर दौरे, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उठाए गए नए कदमों का ब्यौरा तथा नौसेना के लिए राफेल विमानों की खरीद को लेकर हुए अन्तर सरकारी समझौते की भी जानकारी दी। जानकारों का कहना है कि बैठक 30-35 मिनट तक चली। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री की बैठक को महत्वपूर्ण इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि इस बैठक से ठीक पहले रक्षामंत्री ने सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी के साथ लंबी बैठक की थी। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी एक दिन पहले ही कश्मीर का दौरा करके लौटे हैं। सेना प्रमुख ने बैठक के दौरान रक्षा मंत्री को कश्मीर की ताजा स्थिति से अवगत कराया और रक्षा तैयारियों को लेकर उठाए गए नए कदमों की जानकारी दी। रक्षामंत्री ने रविवार को चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान से भी मुलाकात की थी और तीनों सेनाओं से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की थी। सीडीएस और सेना प्रमुख से हुई मुलााकातों के बाद रक्षामंत्री की प्रधानमंत्री के साथ बैठक को अहम माना जा रहा है।
............
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।