Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 14 Grand Finale Shalin Bhanot Become Second Finalist After Tough Battle

KKK 14: अब इस कंटेस्टेंट को मिला टिकट टू फिनाले, करणवीर मेहरा को मिलेगी कांटे की टक्कर

  • Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी होस्टेड स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 को अपना दूसरा फाइनलिस्ट मिल गया है। अब एक और खिलाड़ी की दरकार है और फिर शुरू होगा इस शो का ग्रांड फिनाले जिसमें होगा कांटे का मुकाबला।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Sep 2024 07:15 PM
share Share
Follow Us on

रोहित शेट्टी होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' का ग्रांड फिनाले अब ज्यादा दूर नहीं है। करणवीर मेहरा पहले ही फिनाले में अपनी जगह बना चुके हैं, लेकिन सवाल यह था कि ग्रांड फिनाले में कौन उन्हें चुनौती देने के लिए खड़ा होगा। अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शालीन भनोट ने नियति और गश्मीर के बीच हुए एक टफ कॉम्पटिशन के बाद ग्रांड फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली है। शो के 21 सितंबर के एपिसोड में दिखाया गया था कि कौन सा खिलाड़ी ग्रांड फिनाले में करणवीर के खिलाफ खड़ा हो सकता है।

पहले राउंड में हुआ कांटे का मुकाबला

गश्मीर महाजनी, कृष्णा श्रॉफ, नियति फतनानी, अभिषेक कुमार, सुमोना चक्रवर्ती और निम्रित कौर अहलूवालिया के बीच हुए मुकाबले के बाद साफ हो गया कि शालीन भनोट अगले फाइनलिस्ट हैं। पहले स्टंट में गश्मीर, सुमोना और निम्रित के बीच मुकाबला हुआ। गश्मीर ने सबसे कम वक्त में टास्क पूरा किया। गश्मीर को मौका मिला कि उनके कॉम्पटिशन के बाद तय हो, कि कौन सा खिलाड़ी फिनाले में करणवीर के खिलाफ मुकाबला करेगा।

पार्टनर टास्क में शालिन का दिखा दम

दूसरा टास्क एक पार्टनर स्टंट था जिसमें शालीन भनोट और नियति फतनानी एक साथ थे। दोनों ने अपने कॉर्डिनेशन और सूजबूझ से सभी को हैरान कर दिया। दूसरी तरफ कृष्णा श्रॉफ और अभिषेक कुमार थे, जो टास्क भी कम्पलीट नहीं कर पाए। लिहाजा शालीन और नियति विजेता बन गए। उनकी जीत ने उन्हें साथ में फिनाले में जाने का मौका दिया था इसलिए आखिरी मुकाबले में शालीन, गश्मीर और नियति के बीच हेड-टू-हेड कॉम्पटिशन हुआ।

शालिन को यूं मिला टिकट टू फिनाले

गश्मीर ने हालांकि अच्छी शुरुआत की लेकिन तीन फ्लैग कलेक्ट करने के बाद संतुलन खो दिया। जबकि शालीन ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस कर दिया। उसकी परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया। अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तीसरा फाइनलिस्ट तय किया जाएगा जिसके बाद तीन फाइनलिस्ट ग्रैंड फिनाले में एक दूसरे से टकराएंगे। वैसे आपके मुताबिक इस सीजन का विजेता कौन होगा?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें