Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKBC 16 Amitabh Bachchan Birthday Special Aamir Khan son ask Big B Marriage question father says ye sab yaha nhi puchte

आपकी यादों में है कोई आनेवाली? अमिताभ ने जुनैद से पूछा सवाल, जवाब सुन हैरान रह गए आमिर खान

  • Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन के जन्मदिन का जश्न मनाने आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड में हिस्सा लेंगे। एपिसोड के कई प्रोमो रिलीज किए गए हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 06:49 AM
share Share
Follow Us on

कौन बनेगा करोड़पति 16 में अमिताभ बच्चन का जन्मदिन बेहद खास तरीके से मनाने की तैयारी है। इस खास मौके पर शो में बॉलीवुड स्टार आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान हिस्सा लेंगे। शो के कई प्रोमो रिलीज किए गए हैं। एक प्रोमो में दिख रहा है कि आमिर खान के बेटे जुनैद अमिताभ बच्चन से उनकी शादी से जुड़ा सवाल पूछते हैं। इसपर आमिर खान और अमिताभ बच्चन दोनों ही हैरान रह जाते हैं। वहीं, आमिर खान को अपने बेटे से कहते देखा जाता है कि ये सब नहीं पूछना होता है।

जुनैद ने अमिताभ बच्चन से पूछा कौन सा सवाल?

प्रोमो के वीडियो में देख सकते हैं कि जुनैद खान अमिताभ बच्चन से पूछते हैं कि आप अपनी शादी वाले दिन नर्वस थे या उत्साहित। जुनैद का सवाल सुनकर अमिताभ चौंक जाते हैं। अपने बेटे का सवाल सुनते ही आमिर खान बीच में बोलते हैं- ये सब यहां नहीं पूछा जाता। फिर आमिर अमिताभ की तरफ देखते हुए बोलते हैं- कुछ भी पूछता है ये।

अमिताभ ने पूछा कौन सा सवाल?

अमिताभ बच्चन जुनैद के सवाल का जवाब देते हुए उनसे ही सवाल करते नजर आते हैं- "आपकी शादी नहीं हुई है, लेकिन क्या आपकी यादों में है कोई आनेवाली?" जुनैद इसके बाद कहते हैं, "बाद में बात करते हैं सर। जुनैद का जवाब सुनकर आमिर खान शॉक हो जाते हैं। इसके बाद अमिताभ कहते हैं, "हां, यहां बात सार्वजिनक हो जाएगी।"

11 अक्टूबर को है अमिताभ बच्चन का जन्मदिन

अमिताभ बच्चन का जन्मदिन 11 अक्टूबर को होता है। अमिताभ के जन्मदिन के एपिसोड को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। प्रोमो वीडियो के नीचे एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कितना क्यूट है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- इसको कहते हैं इंडिया का सुपर स्टार। वहीं, एक तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये है असली फैन मोमेंट।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें