मास्टर शेफ के बाद गौरव खन्ना को मिला नया रियलिटी शो? कुकिंग के बाद अब दिखाएंगे दमदार एक्शन
- Khatron Ke Khiladi 15: टीवी एक्टर गौरव खन्ना के करियर का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। अनुपमा और सेलेब्रिटी मास्टर शेफ के बाद अब दर्शकों को उनके नए शो का बेसब्री से इंतजार है।

टीवी एक्टर गौरव खन्ना के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर जा रहा है। गौरव ने लंबे वक्त तक टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रहे शो 'अनुपमा' में लीड रोल प्ले किया और दर्शकों के दिलों की धड़कन बन गए। इसके बाद जब गौरव रियलिटी टीवी शो 'सेलेब्रिटी मास्टर शेफ' में पहुंचे तो यहां भी उन्होंने समां बांध दिया। गौरव खन्ना शुरू में रियलिटी शो में लड़खड़ाते दिख रहे थे लेकिन उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस को बूस्ट किया और सीजन के विनर बनकर निकले। अब सवाल यह है कि गौरव खन्ना का अगला शो कौन सा होगा? खबरों की मानें तो एक्टर का अगला शो भी एक रियलिटी शो ही होने वाला है।
गौरव के अलावा इन एक्टर्स का भी नाम
इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी चर्चा है कि गौरव खन्ना को टीवी के सबसे बड़े रियलिटी स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए अप्रोच किया गया है। शो का पिछला सीजन हिट रहा था और अब मेकर्स शो के 15वें सीजन की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि गौरव खन्ना को शो के लिए अप्रोच किया गया है इस बात का कोई आधिकारिक कनफर्मेशन अभी तक नहीं आया है। गौरव खन्ना के अलावा जिन एक्टर्स का नााम KKK 15 के लिए लिया जा रहा है उनमें एल्विश यादव, चुम दरंग और अविनाश मिश्रा की चर्चा है।
कब शुरू होगा खतरों के खिलाड़ी 15?
खबर यह भी है कि रोहित शेट्टी होस्टेड शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' में इस बार मल्लिका शेरावत भी नजर आ सकती हैं। सीजन की शूटिंग मई में शुरू होने की खबर है। जून या जुलाई में नया सीजन टीवी पर प्रसारित होना शुरू हो जाएगा। हालांकि दर्शकों को उससे पहले खिलाड़ियों के नाम और इसमें उनके पसंदीदा एक्टर के होने ना होने का कन्फर्मेशन चाहिए। गौरव को शो में स्टंट करते देखना वाकई दिलचस्प होगा लेकिन क्या वह फिर एक बार शो जीतकर अपने आप सो साबित कर पाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।