Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss X Contestant SHARDUL PANDIT Reaction on BB OTT 3 Fight in Armaan and Vishal

BB OTT 3: 'आपको तो दो-दो सुंदर लगी थीं', शार्दुल पंडित ने कहा- अरमान को चांटा मारने दिया गया क्योंकि...

  • Bigg Boss OTT 3: विशाल और अरमान में कौन सही है इस बारे में लोगों के अलग-अलग मत हैं, अब सेलेब्रिटी शार्दुल पंडित ने भी इस बारे में अपना रिएक्शन दिया है और अरमान को ही इस मामले में गलत बताया है। जानिए क्यों?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 July 2024 05:56 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक और विशाल पांडे के झगडे़ पर तमाम सेलेब्रिटीज अपने ओपिनियन दे रहे हैं। गौहर खान, एल्विश यादव और राखी सावंत समेत तमाम सेलेब्स इस बारे में अपनी राय रख चुके हैं और अब सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके शार्दुल पंडित ने भी इस बारे में अपना ओपिनियन दिया है। शार्दुल पंडित ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह इस झगड़े में विशाल पांडे का सपोर्ट करते दिखाई पड़ रहे हैं।

'आपको भी तो लगी थी दो-दो सुंदर'

वीडियो में शार्दुल पंडित ने कहा, “पहली बात यह कि मैंने यह बिग बॉस ओटीटी सीजन नहीं देखा है। लेकिन मैंने एक क्लिप देखी जिसमें एक कंटेस्टेंट ने दूसरे कंटेस्टेंट को चांटा मारा। क्योंकि उनके पता चल गया कि उनकी बीवी के बारे में उस कंटेस्टेंट ने दूसरे कंटेस्टेंट से बोला कि 'मुझे भाभी सुंदर लगती है'। पहली बात यह कि मुझे इसमें कुछ गलत नजर नहीं आता। सुंदर लगती है... मतलब बोला है... मतलब सुंदर लग सकता है ना कोई। आपको भी तो लगी थी दो-दो सुंदर। उसमें क्या प्रॉब्लम है?”

ये भी पढ़ें:थप्पड़ कांड पर बिग बॉस का न्याय! इन 5 के सिर पर लटकी तलवार
ये भी पढ़ें:थप्पड़ कांड में गौहर खान किसे कर रहीं सपोर्ट? अरमान और विशाल में इसे बताया सही!

चाकू-छुरी सब कुछ अलाऊ कर दें?

शार्दुल पंडित ने बिग बॉस पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरी बात आप चांटा नहीं मार सकते। आप वॉयलेंस नहीं कर सकते यह कॉन्ट्रैक्ट में लिखा होता है, हम सबने वो कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं जो जो भी अंदर गया है। लेकिन आप हर बार केस नहीं बना सकते ना कि इस बार इसलिए अलाउड है क्योंकि उन्होंने उनकी बीवी को बोला। तो रास्ते में जब कुछ किसी की बीवी के बारे में होता है तो चाकू छुरियां सब कुछ अलाउड होता है। तो वो भी अलाऊ कर दें? या फिर खेल है फॉलोअर्स का? या टीआरपी का।

बीवी नहीं, फॉलोअर्स का सारा खेल?

शार्दुल पंडित ने कहा, "क्या अरमान को चांटा मारने का फ्री पास दिया गया क्योंकि उनकी बीवी के बारे में बोला गया है या फिर उनके फॉलोअर्स ज्यादा हैं?" शार्दुल के इस वीडियो पर ढेरों लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं। कोई अरमान मलिक का सपोर्ट करता दिखाई पड़ रहा है तो किसी ने विशाल पांडे को सपोर्ट किया है। एक यूजर ने लिखा- जब कॉन्ट्रैक्ट में ही लिखा है कि वॉयलेंस अलाऊ नहीं है तो बिग बॉस खुद कैसे मुकर सकते हैं। वो कैसे घरवालों पर यह फैसला छोड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:थप्पड़ कांड के बाद क्यों रोईं पायल मलिक? वीडियो देखकर लोग बोले- ओवरएक्टिंग
ये भी पढ़ें:विशाल का एक और वीडियो आया सामने, कृतिका को देखकर कही थी यह बात

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें