Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Vishal Pandey cheap comment Kritika Malik another video

Bigg Boss OTT 3: विशाल पांडे का एक और वीडियो लीक, कृतिका को देखकर किया था ऐसा कमेंट

  • Bigg Boss OTT 3 Vishal vs Armaan: विशाल पांडे और अरमान मलिक का झगड़ा इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। अब विशाल पांडे का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो कृतिका के बारे में घटिया कमेंट कर रहे हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 July 2024 04:21 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस हाउस के अंदर हाथापाई को लेकर काफी सख्त नियम बनाए गए हैं लेकिन बावजूद इसके कई बार चीजें आउट ऑफ कंट्रोल चली जाती हैं। इस सीजन में भी कुछ ऐसा ही हुआ है क्योंकि बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में विशाल का अरमान मलिक की पत्नी कृतिका के लिए किए गए कुछ कमेंट यूट्यूबर अरमान को नागवार गुजरे। बात हद से ज्यादा बढ़ गई और अरमान मलिक ने विशाल पांडे को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। अब अरमान के सपोर्टर्स सोशल मीडिया पर वो वीडियोज पोस्ट कर रहे हैं जिन्हें दिखाकर अरमान के विशाल पर हाथ छोड़ने के जस्टिफाई किया जा रहा है।

अरमान को कहा था- भाग्यशाली भैया

पहले जहां विशाल पांडे और लव कटारिया की बातचीत का वीडियो सामने आया था जिसमें दिखाया गया कि कैसे विशाल ने कृतिका के बारे में आपत्तिजनक कमेंट किए। वहीं अब एक और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें विशाल पांडे अरमान मलिक को भाग्यशाली भैया कहकर संबोधित कर रहे हैं। वीडियो में अरमान मलिक को फिर एक बार लव कटारिया के साथ बैठे देखा जा सकता है और वह अरमान और कृतिका को साथ देखकर कह रहे हैं- भाग्यशाली भैया।

विशाल के घटियापन का एक और सबूत

जब लव कटारिया कुछ नहीं बोलते तो विशाल उनसे पूछते हैं कि समझ रहा है कौन? जब लव जवाब नहीं देते तो विशाल पांडे ने कहा- भैया भाग्यशाली। तब लव कटारिया उनसे कहते हैं कि मैं समझ गया कि कल तूने क्या देखकर कहा। बता दें कि विशाल पांडे का इससे पहले एक वीडियो आया था जिसमें दिखाया गया था कि कैसे उन्होंने कृतिका मलिक को देखकर कहा कि उन्हें एक चीज का बहुत गिल्ट है। लव कटारिया के वजह पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्हें भाभी अच्छी लगती है।

पायल मलिक ने खोली विशाल की पोल

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि शो पर वापस लौटीं पायल मलिक वीकेंड का वार में अनिल कपूर के साथ खड़ी हैं और विशाल से सवाल-जवाब कर रही हैं। क्योंकि यहां पर विशाल और अरमान मलिक का आउटफिट वही है जो उन्होंने हाथापाई के वक्त पहना था तो माना जा रहा है कि इस वीकेंड का वार के बाद ही दोनों इन्फ्लुएंसर्स में हाथापाई हुई होगी। अब सोशल मीडिया पर भी लोगों में विशाल के खिलाफ गुस्सा साफ देखा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें