Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Nominated Contestants List This Week Armaan Malik to Vishal Pandey

Bigg Boss OTT 3: थप्पड़ कांड पर बिग बॉस का न्याय! इन 5 के सिर पर लटकी एविक्शन की तलवार

  • Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक और विशाल पांडे के झगड़े के बाद अब फाइनली इस हफ्ते के नॉमिनेशन्स सामने आ चुके हैं। बिग बॉस ने काफी यूनिक अंदाज में अपना फैसला सुना दिया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 July 2024 09:14 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3 Nominations: अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का पिछला हफ्ता काफी एंटरटेनिंग रहा। एक तरफ जहां शिवानी कुमारी की बेबाक बयानबाजी को फैंस ने खूब एन्जॉय किया वहीं अरमान मलिक और विशाल पांडे का झगड़ा चर्चा का विषय रहा। वीकेंड का वार में अनिल कपूर ने खिलाड़ियों की क्लास लगाई और अब इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ गई है। हैरत की बात है कि इस हफ्ते विवादों में रहे खिलाड़ियों के अलावा भी कई चर्चित खिलाड़ियों का नाम सामने आया है।

थप्पड़ कांड पर बिग बॉस का न्याय!

बिग बॉस से जुड़ी खबरें जारी करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द खबरी ने अपनी एक पोस्ट में बताया है कि इस हफ्ते के नॉमिनेशन्स में अरमान मलिक और विशाल पांडे दोनों का ही नाम शामिल है। बता दें कि विशाल पांडे ने अरमान मलिक की पत्नी कृतिका के बारे में कुछ ऐसे कमेंट किए थे जो अरमान को नागवार गुजरे और उन्होंने विशाल पर हाथ छोड़ दिया। सोशल मीडिया पर दो खेमे बन गए, एक तरफ वो लोग जो विशाल को सपोर्ट कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ अरमान मलिक को सपोर्ट करने वाले लोग।

ये भी पढ़ें:थप्पड़ कांड में गौहर खान किसे कर रहीं सपोर्ट? अरमान और विशाल में इसे बताया सही!
ये भी पढ़ें:थप्पड़ कांड के बाद क्यों रोईं पायल मलिक? वीडियो देखकर लोग बोले- ओवरएक्टिंग

इस हफ्ते कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?

अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में इस हफ्ते ये खिलाड़ी हुए हैं नॉमिनेट...

1. विशाल पांडे

2. अरमान मलिक

3. लव कटारिया

4. दीपक चौरसिया

5. शिवानी कुमारी

इस बार किसकी होगी शो से छुट्टी?

अब सवाल यह है कि इस हफ्ते किसकी शो से छुट्टी होगी। माना यह जा रहा है कि अरमान मलिक या फिर विशाल पांडे में कोई एक घर से बेघर हो सकता है। वहीं कुछ फैंस का यह भी मानना है कि हो सकता है कि बिग बॉस हाउस में एंटरटेनमेंट बनाए रखने के लिए मेकर्स इन दोनों ही खिलाड़ियों को कुछ हफ्ते और शो में बनाए रहें। इसके अलावा दीपक चौरसिया शो में कुछ खास करते नजर नहीं आए हैं, तो ऐसे में उनकी भी इस शो से छुट्टी हो सकती है।

ये भी पढ़ें:ओटीटी पर कब रिलीज रिलीज होगी कल्कि? नेटफ्लिक्स वालों के लिए गुड न्यूज
ये भी पढ़ें:विशाल पांडे के सपोर्ट में आए एल्विश यादव, कहा- पिछली बार अभिषेक का...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें