Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Gauahar Khan Supports Vishal Pandey Armaan Malik Thappad Kaand

Bigg Boss OTT 3: थप्पड़ कांड में गौहर खान किसे कर रहीं सपोर्ट? अरमान मलिक और विशाल में इसे बताया सही!

  • Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक और विशाल पांडे के झगड़े में पब्लिक और सेलेब्रिटीज दो खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं। एल्विश यादव के बाद अब इस मुद्दे पर गौहर खान का भी बयान आ गया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 July 2024 07:06 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच जो कुछ हुआ, उस पर लोग दो धड़ों में बंट गए हैं। एक तरफ वो सेलेब्रिटीज हैं जो विशाल मलिक को सही बता रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वो लोग हैं जिनके मुताबिक अरमान मलिक सही हैं। पब्लिक भी सोशल मीडिया पर दो खेमों में सपोर्ट करती दिखाई पड़ रही है। पहले जहां एल्विश यादव यूट्यूबर विशाल पांडे का सपोर्ट करते नजर आए थे, वहीं दूसरी तरफ अब गौहर खान भी विशाल पांडे के सपोर्ट में नजर आ रही हैं।

विशाल पांडे के सपोर्ट में आईं गौहर

गौहर खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "तो क्या शादीशुदा लोगों को सुंदर बोलना भी गुनाह है? कुछ भी।" इस स्टेटस में गौहर खान ने कोई रेफरेंस नहीं दिया है लेकिन फैंस मानकर चल रहे हैं कि यहां पर वो बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच हुए झगड़े की ही बात कर रही हैं जिसमें अरमान मलिक ने विशाल को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद इंटरनेट पर तमाम तरह के वीडियो आ रहे हैं जिनमें कोई विशाल को सही बता रहा है तो कोई अरमान को।

ये भी पढ़ें:थप्पड़ कांड के बाद क्यों रोईं पायल मलिक? वीडियो देखकर लोग बोले- ओवरएक्टिंग
ये भी पढ़ें:विशाल पांडे के सपोर्ट में आए एल्विश यादव, कहा- पिछली बार अभिषेक का...

किस बयान पर मचा है घमासान?

मालूम हो कि विशाल पांडे ने लव कटारिया के साथ बातचीत में कृतिका को देखकर कहा था कि मेरे मन में एक बात की गिल्ट है कि भाभी मुझे सुंदर लगती है। इसके अलावा एक वीडियो में विशाल पांडे अरमान मलिक के लिए यह कहते भी दिखाई पड़े थे कि भैया बहुत भाग्यशाली हैं। पायल मलिक जब बिग बॉस ओटीटी 3 के मंच पर लौटीं तो उन्होंने ये सारे मुद्दे उठाए और कैमरा के पीछे की बातें सामने आती देखकर अरमान मलिक का भी पारा चढ़ गया। बात बढ़ी तो अरमान ने थप्पड़ मार दिया।

एल्विश यादव भी कर रहे हैं सपोर्ट

इस मुद्दे पर यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपने एक वीडियो में कहा कि इस तरह तो यही चलता रहेगा। लोग हाथ उठाते रहेंगे और शो में टिके रहेंगे। पिछले सीजन में अभिषेक और इस सीजन में अरमान। एल्विश यादव पूरी तरह विशाल पांडे का सपोर्ट करते नजर आए और उन्होंने कहा कि उन्होंने अरमान मलिक की पत्नी को छेड़ा नहीं था, बस इतना कहा था कि भाभी मुझे अच्छी लगती हैं। अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले पर बिग बॉस क्या फैसला सुनाते हैं।

ये भी पढ़ें:विशाल का एक और वीडियो आया सामने, कृतिका को देखकर कही थी यह बात
ये भी पढ़ें:अनुपमा और अनुज फिर होंगे एक, आध्या की चीखों से गूंजेगा शाह निवास

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें