Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीPayal Malik Trolled Crying Video Viral After Bigg Boss OTT 3 Weekend ka Vaar

Bigg Boss OTT 3: थप्पड़ कांड के बाद क्यों रोईं पायल मलिक? ट्रोल बोले- भाभी की एक्टिंग कैसी लगी?

  • Bigg Boss OTT 3 Payal Malik Trolled: पायल मलिक ने जो आग लगाई उसकी लपटों में विशाल मलिक को आना ही था। विशाल मलिक को थप्पड़ पड़ने के बाद अब पायल सोशल मीडिया पर रोती नजर आई हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 July 2024 06:17 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में जब विशाल मलिक अपनी हदें पार करने लगे तो पायल मलिक ने शो में जाकर उन्हें आईना दिखाया। पायल मलिक ने सबके सामने विशाल की सच्चाई खोलकर रख दी जिसके बाद अरमान मलिक का भी पारा चढ़ गया और उन्होंने विशाल को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और अब चीजें आउट ऑफ कंट्रोल होती नजर आ रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर पायल का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो बता रही हैं कि स्टेज पर आकर विशाल का सच सबके सामने लाने के बाद अब लोग उनसे नफरत कर रहे हैं। वीडियो में पायल रोते हुए पूछ रही हैं कि क्या अपने परिवार के लिए स्टैंड लेना गलत है? दिलचस्प बात यह है कि बहुत कम वक्त के भीतर ज्यादातर जगहों से यह वीडियो हटा भी लिया गया है।

पायल का रोते हुए वीडियो हुआ वायरल

पायल मलिक का यह वीडियो देखने के बाद एक तरफ जहां लोग उनके सपोर्ट में खड़े हैं वहीं दूसरी तरफ एक बड़ी तादात ऐसे लोगों की है जो उनके इस वीडियो को फर्जी बता रहे हैं। लोग दावा कर रहे हैं कि पायल इस वीडियो में सचमुच नहीं रो रही हैं बल्कि सिम्पैथी लेने के लिए रोने का ड्रामा कर रही हैं। वीडियो में पायल मलिक ने कहा, "एक बात बता दूं.. अगर अपनी फैमिली के लिए स्टैंड लेना गलत है, तो ठीक है फिर मैं अपने परिवार के लिए स्टैंड नहीं लूंगी। मुझे गलत लगा कि उसने गोलू के लिए ऐसे बोला तो मैंने वहां पर जाकर बोल दिया।"

इस वीडियो पर ट्रोल हुईं पायल मलिक

वीडियो में पायल मलिक पूछ रही हैं कि मैंने क्या गलत किया? गाइज आप लोग इतना हेट दे रहे हो मुझे। मुझे समझ में यह नहीं आ रहा कि अगर कोई आपकी फैमिली के लिए ऐसा बोलेगा, तो क्या आप स्टैंड नहीं लोगे? मेरी गलती कहां है? मुझे सिर्फ इतना बता दो। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग पायल को ही ट्रोल कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि भाभी की एक्टिंग कैसी लगी? एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- पचास रुपया काट ओवरएक्टिंग का इसकी। वहीं एक शख्स ने लिखा- विक्टिम कार्ड खेल रही है वो।

'मैंने क्या गलत किया, क्या गलत बोला?'

सोशल मीडिया पर पायल मलिक के पोस्ट किए वीडियो की बात करें तो उसमें उन्होंने कहा, "मेरी गलती सिर्फ इतनी है कि मैं अपनी फैमिली के लिए स्टैंड ले रही हूं और वो मैं मरते दम तक लूंगी फिर चाहे कोई कुछ भी बोले। मैं किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहती, मैं किसी को गिराना नहीं चाहती, मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं। लेकिन अगर अपनी फैमिली के लिए स्टैंड लेना गलत है तो प्लीज मुझे बताना। मैं इतनी देर से यहां बैठकर रो रही हूं, सोच रही हूं कि मेरा दिमाग खराब हो रहा है कि मैंने क्या गलत किया है, मैंने क्या गलत बोला है।"

'लोग बोल रहे हैं कि यह पागल हो गई है'

पायल ने कहा कि अगर आपको लगता है कि मैं किसी के पीछे पड़ी हूं तो मैं आज के बाद इस टॉपिक पर बात ही नहीं करूंगी। जो नॉर्मल व्लॉगिंग करती हूं मैं वही करूंगी। लेकिन मुझे पता है कि मैं कहीं भी गलत नहीं हूं। इतनी सारी जिम्मेदारियों के बाद भी मैं सब कुछ कर रही हूं पर फिर भी लोगों को लग रहा है कि इसको बाहर निकाल दिया है तो यह पागल हो गई है। आज मुझे लगा कि विशाल की नीयत ठीक नहीं है तो मैंने स्टेज पर जाकर बोला, तो मैंने इसमें क्या गलती कर दी?

ये भी पढ़ें:विशाल पांडे के सपोर्ट में आए एल्विश यादव, कहा- पिछली बार अभिषेक का...
ये भी पढ़ें:विशाल का एक और वीडियो आया सामने, कृतिका को देखकर कही थी यह बात
ये भी पढ़ें:अनुपमा और अनुज फिर होंगे एक, आध्या की चीखों से गूंजेगा शाह निवास

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें