Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Wild Card Entry Youtuber Lakshay Chaudhary Could Make Entry

Bigg Boss OTT 3 में होगी इस स्टार यूट्यूबर की एंट्री? वाइल्ड कार्ड के तौर पर सामने आया नाम

  • Bigg Boss OTT 3 Wild Card Entry: इधर हर कंटेस्टेंट टॉप 5 में आने के लिए पूरा जोर लगा रहा है और उधर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के नाम पर कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 July 2024 10:23 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 में एक तरफ जहां हर कंटेस्टेंट आगे बढ़ने के लिए पूरा जोर लगा रहा है वहीं दूसरी तरफ वाइल्ड कार्ड एंट्री पर कयासबाजी का दौर जारी है। अब यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी का नाम वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर सामने आ रहा है। इससे पहले जोगिंदर यादव, राखी सावंत और बृष्टि जैसे इन्फ्लुएंसर्स के नाम सामने आ चुके हैं। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इनमें से किसी भी नाम पर मुहर नहीं लगाई है लेकिन जैसे-जैसे घर से एविक्शन का सिलसिला जारी रहेगा किसी को वाइल्ड कार्ड के तौर पर लाया जरूर जा सकता है।

बता दें कि लक्ष्य चौधरी यूट्यूब पर तमाम ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाते रहते हैं। वह ज्यादातर वीडियोज में किसी ना किसी शो या फिर किसी एक्टर को रोस्ट करते दिखाई पड़ते हैं। यूट्यूब पर उनके 2.88 मिलियन फॉलोअर्स हैं। लक्ष्य बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी एक्टिव हैं।

ये भी पढ़ें:'अपनी उम्र का लिहाज नहीं करते', अब रणवीर और शिवानी में हुआ घमासान
ये भी पढ़ें:'आपको तो दो-दो सुंदर लगी थीं', शार्दुल ने कहा- चांटा मारने दिया गया क्योंकि...

अरमान के थप्पड़ से आ गया बवंडर!

बता दें कि लव कटारिया और विशाल पांडे की बातचीत से इतना बड़ा बवंडर खड़ा हो जाएगा यह शायद किसी ने नहीं सोचा था। लेकिन चीजें इस तरह आगे बढ़ीं कि अरमान मलिक ने तैश में विशाल को थप्पड़ मार दिया और कॉन्ट्रोवर्सी हो गई। अभी तक बिग बॉस ने किसी को निकाला तो नहीं है, लेकिन जिस तरह की सजा विशाल, अरमान और लव को दी गई है उससे माना जा रहा है कि तीनों में से किसी ना किसी की छुट्टी जल्दी ही हो सकती है। बिग बॉस ओटीटी का यह सीजन विवादों से भरा रहा है।

कौन तय करेगा टॉप 5 तक का सफर?

जिस तरह मेकर्स ने खेल के नियमों से लेकर होस्ट और तमाम चीजों में बदलाव किए हैं उसके बाद माना जा रहा है कि बिग बॉस ओटीटी 3 में अभी बहुत सारा ड्रामा होना बाकी है। पहले जहां अरमान मलिक का अपनी दोनों पत्नियों के साथ शो में आना चर्चा का विषय रहा, वहीं बाद में अरमान मलिक का विशाल पांडे पर हाथ छोड़ना विवादों की वजह बन गया। शिवानी और रणवीर का झगड़ा भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, देखना होगा कि टॉप 5 तक का सफर इनमें से कौन से खिलाड़ी तय कर पाते हैं।

ये भी पढ़ें:हैरी पॉटर से इंस्पायर्ड था सुप्रीम का लुक? निर्देशक ने बताया कहां से ली प्रेरणा
ये भी पढ़ें:एक्टिव हुई कटारिया की फैन आर्मी, लव के अकाउंट से किया यह ऐलान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें