Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Ranvir Shorey and Shivani Kumari Big Fight After Armaan Vishal Slap

विशाल-अरमान के बाद अब इन दोनों में हुआ घमासान, शिवानी ने कहा- उम्र का लिहाज नहीं करते

  • Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक के विशाल को थप्पड़ मारने के बाद अब रणवीर शौरी और शिवानी कुमारी में जोरदार टक्कर देखने मिली।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 July 2024 07:01 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: विशाल पांडे और अरमान मलिक के बीच हुए घमासान के बाद अब बिग बॉस हाउस में रणवीर शौरी और शिवानी कुमारी आपस में भिड़ गए। हालांकि दोनों के झगड़े की वजह बिलकुल अलग थी लेकिन ऐसा लगता है कि यह इस सीजन का दूसरा सबसे बड़ा झगड़ा बन सकता है। क्योंकि शिवानी कुमारी जहां अपनी के आगे किसी की चलने नहीं देती हैं वहीं रणवीर शौरी उनके बेतुके रवैये से बहुत जल्दी इरिटेट हो जाते हैं। शिवानी और रणवीर के बीच काफी वक्त से तू-तू मैं-मैं चल रही है और अब यह झगड़ा बढ़ने लगा है।

शिवानी और रणवीर शौरी में हुई टक्कर

अब मेकर्स ने जियो सिनेमा के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें शिवानी और रणवीर के बीच जोरदार झगड़ा हो रहा है। शिवानी रणवीर से कहती हैं कि "मैं बात तक इस इंसान से ना करूं... मतलब मुंह लगना जरूरी है।" तब रणवीर जवाब देते हैं कि "यहां सो रहे हैं, मत बोलो यहां।" बहस में कभी पीछे ना हटने वाली शिवानी उन्हें जवाब देती हैं कि "क्यों नहीं बोलें? मेरा मुंह मैं कुछ भी करूं।" रणवीर शिवानी पर चिल्लाते है- बकवास बंद कर।

ये भी पढ़ें:'आपको तो दो-दो सुंदर लगी थीं', शार्दुल ने कहा- चांटा मारने दिया गया क्योंकि...

'अपनी अपनी उम्र का लिहाज नहीं करते'

शिवानी को रणवीर की यह बात चुभ जाती हैं और कड़क आवाज में उन्हें जवाब देती हैं- अपनी उम्र का लिहाज नहीं करते हैं। तो रणवीर भी कहां पीछे रहने वाले थे। खुद की इमेज पर बात आती देख उन्होंने कहा- छोटे से वैसे ही बात की जाएगी अगर छोटा बदतमीजी करेगा तो। शिवानी ने फिर से पलटवार करते हुए कहा, "जब तक लाइट बंद नहीं होगी मैं मुंह चलाऊंगी। जो करना है कर लो।" रणवीर ने शिवानी को धमकी देते हुए कहा कि वो भी उन्हें आज रात सोने नहीं देंगे। रणवीर ने कहा- तू आज सो रात को।

रणवीर ने दी धमकी, कहा- आज रात को तेरे..

रणवीर ने धमकी भरे अंदाज में कहा- रात को तेरे कानों में आकर चीखता हूं। रणवीर ने जहां शिवानी को तमाशबीन कहा तो वहीं शिवानी ने जवाब दिया- तमाशबीन तुम। इस पर रणवीर ने यह कहकर बात खत्म कर दी कि भौंकते रहो और अपना मुंह ढंककर सो गए। रणवीर और शिवानी के बीच यह पहला झगड़ा नहीं है। घर के भीतर दोनों आए दिन भिड़ जाते हैं और अब देखना होगा कि क्या यह झगड़ा वक्त के साथ कोई बड़ा रूप लेता है या फिर दोनों धीरे-धीरे दोस्त बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें:थप्पड़ कांड पर बिग बॉस का न्याय! इन 5 के सिर पर लटकी तलवार
ये भी पढ़ें:थप्पड़ कांड के बाद क्यों रोईं पायल मलिक? वीडियो देखकर लोग बोले- ओवरएक्टिंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें