Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Luv aka Lovekesh Kataria Fan Army Live Stream Annouces Prices

Bigg Boss OTT 3: खतरे में देख एक्टिव हुई लव कटारिया की फैन आर्मी, लाइव स्ट्रीम में किया गया बड़ा ऐलान

  • Bigg Boss OTT 3: लव कटारिया के अकाउंट से लाइव स्ट्रीम करके फैंस को प्राइज देने का ऐलान किया गया है। वोटिंग अपील करते हुए सपोर्टर्स ने कहा कि अगर लव बच जाते हैं तो लकी विनर्स को प्राइज दिए जाएंगे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 July 2024 07:46 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3 Luv Kataria Eviction: लव कटारिया के डेंजर जोन में जाते ही उनकी फैन आर्मी सुपर एक्टिव दिखाई पड़ी। लवकेश कटारिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से उनके 2 सपोर्टर लाइव आए और वोटिंग अपील की। इस लाइव स्ट्रीम को करीब 80 हजार लोगों ने देखा और लाइव स्ट्रीम में लगातार एक ही अपील की जा रही थी कि लव कटारिया को किसी भी सूरत में सेव करना है। सपोर्टर्स लाइव स्ट्रीम में फॉलोअर्स को वोटिंग का तरीका बता रहे थे कि कैसे लव कटारिया को सेव किया जा सकता है। इतना ही नहीं लव को वोट करने वाले लकी फॉलोअर्स को गिफ्ट हैंपर और प्राइज देने का भी ऐलान कर दिया गया है।

एक्टिव हुई लवकेश की फैन आर्मी

विशाल पांडे और अरमान मलिक के झगड़े में क्योंकि लव कटारिया की भी भूमिका मानी जा रही थी इसलिए बिग बॉस ने यह दंड लवकेश को दिया है। दरअसल विशाल पांडे ने अरमान मलिक की पत्नी कृतिका मलिक के लिए जो बातें कहीं वो गलत थीं या सही, इस बहस के अलावा एक बहस यह भी है कि लव कटारिया भी विशाल के साथ बातचीत में शामिल थे और उन्होंने ही विशाल को उस तरह की बातें करने के लिए भड़काया। इसके बाद बिग बॉस ने लव कटारिया को को ऐसी सजा दी जिससे फैंस ही उन्हें बचा सकते थे।

ये भी पढ़ें:'अपनी उम्र का लिहाज नहीं करते', अब रणवीर और शिवानी में हुआ घमासान
ये भी पढ़ें:'आपको तो दो-दो सुंदर लगी थीं', शार्दुल ने कहा- चांटा मारने दिया गया क्योंकि...

घरवालों को दिया गया है यह टास्क

क्योंकि एक तरफ जहां बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया जिसमें उन्हें एक चक्की को घुमाते रहना है अगर उनके सपोर्टर चाहते हैं कि वो शो में बने रहें, तो वहीं दूसरी तरफ जियो सिनेमा एप्लिकेशन पर भी एक वोटिंग लाइन खोल दी जिसमें ज्यादा से ज्यादा वोट आने के आधार पर बिग बॉस यह तय करेंगे कि लवकेश को शो में रहना चाहिए या वहीं। क्योंकि एल्विश यादव और अन्य तमाम इन्फ्लुएंसर्स लवकेश को सपोर्ट कर रहे हैं, तो ऐसे में लगभग तय माना जा रहा है कि लवकेश शो में बने रहेंगे।

लव को मिलेगी एकतरफा वोटिंग?

बिग बॉस हाउस के अंदर लव के सपोर्ट लेवल की बात करें तो अरमान मलिक के अलावा भी कई कंटेस्टेंट हैं जो लव के सपोर्ट में खडे़ हुए हैं। अब देखना यह होगा कि क्या लव कटारिया का सफर बिग बॉस हाउस में खत्म हो गया है या फिर अभी वो शो का हिस्सा बने रहेंगे। लाइव वीडियो पर बहुत से फॉलोअर्स यह दावा करते नजर आए कि लवकेश को इस वोटिंग में एकतरफ सपोर्ट मिलेगा और वह शो में बने रहेंगे। जनता और बिग बॉस लव की किस्मत में क्या फैसला लिखते हैं यह जल्द ही साफ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:थप्पड़ कांड पर बिग बॉस का न्याय! इन 5 के सिर पर लटकी तलवार
ये भी पढ़ें:थप्पड़ कांड के बाद क्यों रोईं पायल मलिक? वीडियो देखकर लोग बोले- ओवरएक्टिंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें