Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKalki 2898 AD Kamal Haasan Supreme Yaskin Look Ispired By Harry Potter Character Voldermont

हैरी पॉटर के वोल्डेमोर्ट से इंस्पायर्ड था कमल हासन का लुक? नाग अश्विन ने बताया कल्कि के लिए कहां से ली प्रेरणा

  • Kalki 2898 AD: कल्कि 2898 एडी में कमल हासन का किरदार काफी पसंद किया गया लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेकर्स ने इस रोल के लिए इंस्पिरेशन कहां से ली थी?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 July 2024 09:32 PM
share Share
Follow Us on

प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी में कमल हासन का किरदार बहुत वक्त के लिए स्क्रीन पर नहीं आता, लेकिन जितना भी स्क्रीन टाइम उन्हें मिला है, उसमें उन्होंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है। प्रभास का किरदार काफी हद तक VFX और मेकअप के दम पर तैयार किया गया है। लेकिन फिल्म देखने के बाद बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की, कि नाग अश्विन ने कमल हासन का लुक हैरी पॉटर के किरदार वोल्डेमोर्ट से लिया है। लेकिन क्या वाकई ऐसा है? इस पर खुद नाग अश्विन ने जवाब दिया।

कहां से लिया था कमल हासन का लुक?

कल्कि के निर्देशक नाग अश्विन ने जूम के साथ इंटरव्यू में कहा कि वोल्डेमोर्ट और सुप्रीम येस्किन के किरदार में कोई समानता नहीं है। नाग अश्विन ने बताया कि उन्होंने इस किरदार का रेफरेंस एक तिबत्तियन मॉन्क से लिया था जो 120 से 130 साल के बीच जिए थे। अश्विन ने उन मॉन्क की तस्वीर का जिक्र करते हुए कहा कि उनका रंग भूरा हो गया था। नाग अश्विन ने कहा, "हमने प्राचीन कालीन लुक्स के लिए बहुत ज्यादा रेफरेंस नहीं लिए थे।" बता दें कि कमल हासन ने फिल्म में लीड विलेन का रोल प्ले किया है जो दुनिया पर कब्जा करना चाहता है।

ये भी पढ़ें:कितनी हुई कल्कि की कुल कमाई? सिर्फ हिंदी वर्जन से छापे इतने करोड़
ये भी पढ़ें:क्यों नहीं देखें प्रभास की Kalki 2898 Ad? जानिए ये 7 निगेटिव पॉइंट

इन फिल्मों से इंस्पायर होकर बनाई कल्कि

नाग अश्विन ने इस इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने मार्वल फिल्मों और आयरन मैन से फिल्म के लिए आइडिया लिए थे। उन्होंने कहा, "हम मार्वल फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं। मैं कहूंगा कि मुझ पर गार्डियन ऑफ गैलेक्सी का प्रभाव आयरन मैन से ज्यादा रहा है। इसके अलावा जाहिर तौर पर स्टार वॉर्स से भी मैंने इंस्पिरेशन ली। मुझे स्टार वॉर्स बहुत पसंद है तो जाहिर तौर पर वह चीजों को लेकर मेरे दिमाग में पीछे कहीं चलता रहा। नाग अश्विन ने कहा कि हर्षित का किरदार ल्यूक स्टार वॉर्स से इंस्पायर्ड था।

अगले पार्ट में मिलेंगे कई सवालों के जवाब

जहां अमिताभ बच्चन महाभारत युग के अश्वत्थामा के किरदार में नजर आए हैं वहीं प्रभास के किरदार भैरवा को कर्ण के किरदार से जोड़ा गया है। लेकिन इस पार्ट में यह रिवील नहीं किया गया है कि येस्किन का किरदार असल में कौन है और कैसे वो इतने सालों से लगातार जीवित बना हुआ है। तकरीबन 600 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में कई सवालों के जवाब छोड़ दिए हैं जिनके जवाब दर्शकों को अगले पार्ट में मिलेंगे ऐसी उम्मीद की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें