Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 New Promo Bigg Twist In Anil Kapoor Show 16 Contestants Me Kaun Hai Janta ka Agent

BBOTT 3: बिग बॉस ने घरवालों को दिया Shock,सुनते ही उड़े सबके चेहरे के रंग, कहा- आपके बीच है एक जनता का एजेंट जो...

  • Bigg Boss OTT 3 शो के पहले दिन ही घरवालों के बीच जमकर विवाद हुआ। बात मारपीट तक पहुंच गई। ऐसे में अब खुद बिग बॉस ने घरवालों से जो बात कही उसे सुनकर हर किसी के चेहरे का रंग ही उड़ गया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 June 2024 07:33 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' की शुरुआत हो चुकी है। इस बार शो में सलमान खान की जगह पर झक्कास एक्टर अनिल कपूर शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। शो में हर बार की तरह ही इस बार कई नामी और विवादित लोगों ने एंट्री ली है। इस बार शो में न सिर्फ होस्ट बल्कि कई नियमों को भी बदला और तोड़ा गया है। इस बार शो में बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स, पत्रकार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर ने एंट्री की है। ऐसे में शो के पहले दिन ही घरवालों के बीच जमकर विवाद हुआ। बात मारपीट तक पहुंच गई। ऐसे में अब खुद बिग बॉस ने घरवालों से जो बात कही उसे सुनकर हर किसी के चेहरे का रंग ही उड़ गया। आइए जाने हैं क्या?

घरवालों के बीच कौन है ‘जनता का एजेंट’

बिग बॉस ओटीटी का नया प्रोमो सामने अया है। इस प्रोमो में खुद बिग बॉस घरवालों के झटका देते नजर आ रहे हैं। प्रोमों में सभी घरवाले एक साथ बैठे होते हैं तभी बिग बॉस की आवाज आती है और वो कहते हैं, 'बिग बॉस के घर में हुआ एक बड़ा बदलाव। आप 16 लोगों के बीच बैठा है एक बाहर वाला। ये बाहर वाला जनता का एजेंट है। कौन हो सकता है वो?' ये सुनते ही सभी एक दूसरे की तरफ ऊंगली उठाते हुए नजर आए। तभी दीपक चौरसिया कहते हैं कि मैं 100 परसेंट नहीं हूं ना बिग बॉस। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में पहुंचे ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस ओटीटी 3 शो में इस बार नीरज गोयत, सना मकबूल, साई केतन राव, पौलमी दास, अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, शिवानी कुमारी, दीपक चौरसिया, चंद्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, लव कटारिया, मैक्सएक्सटर्न, रैपर नैजी ने एंट्री की है।

 

ये भी पढ़ें:Bigg Boss OTT 3: काम होता तो मैं…, बिग बॉस में आते ही छलका रणवीर शौरी का दर्द

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें