Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Naezy Reveals Shocking Story On His Life In Anil Kapoor Show

Bigg Boss OTT 3: नैजी ने खुद को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा, कहा- मुझ पर फिल्म बन रही थी, इसी दौरान मैं गायब...

  • रैपर नैजी ने अपनी लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने खुद को लेकर जो खुलासा किया उसे सुनकर न सिर्फ घरवालों बल्कि फैंस के भी होश उड़ गए।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 June 2024 09:19 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' इस वक्त काफी सुर्खियो में बना हुआ है। शो को लेकर लगातार नई खबरें सामने आ रही हैं। शो के नए प्रोमो फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा रहे हैं। शो को इस बार सलमान खान की जगह अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। इस बार शो में कई धुरंधरों ने एंट्री मारी है, जो जीत को लेकर एक-दूसरे से मारपीट पर तक करने को तैयार हैं। इस वक्त घर में हर कोई अपनी लाइफ की इमोशनल स्टोरी सुनाता नजर आ रहा है। इसी बीच अब रैपर नैजी ने अपनी लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने खुद को लेकर जो खुलासा किया उसे सुनकर न सिर्फ घरवालों बल्कि फैंस के भी होश उड़ गए।

उसी दौरान मैं गायब हो जाता हूं…

'बिग बॉस ओटीटी 3' का नया प्रोमो रिलीज किया गया है। इस प्रोमो में नैजी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करते हुए कहते हैं, 'स्कूल डेज में लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए रैप किया करता था। मैंने पहला अपना गाना निकाला 'आफत' जो पूरे देशभर में वायरल हो गया। एक मूवी बन रही थी जो मेरे बारे में थी। उसी दौरान मैं गायब हो जाता हूं।' इस पर रणवीर शौरी पूछते हैं कि कहां गायब हो जाते हो। इस पर नैजी ने कहा, 'मुझे अंदर ले लिए थे भाई। वो दिखाया जो मैं नहीं था। मेरी पूरी लाइफ खराब हो गई भाई। दिमाग पर दिल पर बहुत असर पड़ा। मेरी आत्मा तक दुखी हुई थी। मैं अभी तक लड़ रहा हूं वापस आपनी जगह पाने के लिए।' नैजी की बात सुनकर सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं।

घर में बचे ये 15 कंटेस्टेंट

'बिग बॉस ओटीटी 3' में बॉक्सर नीरज गोयत के बाहर होने के बाद अब शो में सना मकबूल, साई केतन राव, पौलमी दास, अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, दीपक चौरसिया, चंद्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, लव कटारिया, मैक्सएक्सटर्न, रैपर नैजी बचे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें