मुरादाबाद में फार्मर रजिस्ट्री आगे नहीं बढ़ रही खतौनी में त्रुटियां
Moradabad News - मुरादाबाद में फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे यूपी में यह समस्या है। पोर्टल की सुस्ती और खतौनी में नामों की गड़बड़ी के कारण रजिस्ट्री में बाधाएं आ रही...

मुरादाबाद। मुरादाबाद में फार्मर रजिस्ट्री आगे नहीं बढ़ रही है। अफसरों ने कहा पूरे यूपी में इस तरह की समस्या है। फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल ही सुस्त है। इसके चलते दुश्वारियां हैं। फार्मर रजिस्ट्री में मुरादाबाद जिला अभी पचपन फीसदी के आसपास ही पहुंचा है। मंडल में 16 लाख फार्मर रजिस्ट्री के सापेक्ष अभी तक आठ लाख हो सकी हैं। विभागीय अफसरों का बहाना है कि प्रयास तो हो रहा है लेकिन सर्वर डाउन रहता है इसकी वजह से फार्मर रजिस्ट्री होने में समस्या है। वहीं खतौनी में नामों में गड़बड़ी के चलते भी समस्या आ रही है। अपर जिलाधिकारी के स्तर से आदेश के बाद भी समस्या का समाधान नहीं सका है।
इस मामले में सख्ती हो रही फिर भी मंडल में प्रगति सामने नहीं आ सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।