Highway Petrol Pumps in Moradabad to Ensure Clean Facilities and Sanitary Pads for Women हाईवे के पेट्रोल पंपों पर अब मुरादाबाद मॉडल लागू होगा, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsHighway Petrol Pumps in Moradabad to Ensure Clean Facilities and Sanitary Pads for Women

हाईवे के पेट्रोल पंपों पर अब मुरादाबाद मॉडल लागू होगा

Moradabad News - मुरादाबाद में हाईवे पर पेट्रोल पंपों को सफाई और सुविधाओं के लिए मानक पूरा करने होंगे। यदि पंपों पर शौचालय गंदे या बंद पाए गए, तो जुर्माना लगाया जाएगा। महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं और सेनेटरी पैड भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 18 May 2025 01:15 PM
share Share
Follow Us on
हाईवे के पेट्रोल पंपों पर अब मुरादाबाद मॉडल लागू होगा

मुरादाबाद। हाईवे से गुजरने वाले लोगों को पेट्रोल पंपों पर हवा पानी, टॉयलेट सभी दुरुस्त मिलने चाहिए। मानकों का उल्लंघन मिला तो जुर्माना लगेगा। मुरादाबाद में पेट्रोल पंपों को कुछ इस तरह से तैयार किया गया है कि यहां महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं हैं। सेनेटरी पैड भी उपलब्ध हैं। अब शासन स्तर से पत्र सभी जिलाधिकारियों और जिला आपूर्ति अधिकारियों को भेजा गया है। पेट्रोल पंप के टॉयलेट गंदे और बंद मिले तो जुर्माना लगेगा। कई जिलों से मिली शिकायत साफ सफाई और सुविधाएं पंपों पर संतोषजनक नहीं तो अफसरों ने संज्ञान लिया है। कई जगह शौचालय जीर्णशीर्ण और कहीं शौचालयों में ताला बंद होने की सूचना मिली।

इस पर शासन ने सभी जिलों को आदेश जारी करते हुए कहा कि पेट्रोल पंपों पर आवश्यक सुविधाएं नहीं होने पर तत्काल एक्शन लें। हालांकि स्वच्छ प्रसाधन और सुविधाओं के लिए आदेश 2008 में ही जारी हुआ पर इसका पालन नहीं होता। इस नियम के अनुसार इंतजाम नहीं मिलने पर पहली में 10 हजार और दूसरी बार में 25 हजार जुर्माना लगेगा। तीसरी बार में 10 हजार के जुर्माने के साथ 45 दिनों के लिए बिक्री व आपूर्ति निलंबित कर दी जाएगी। मुरादाबाद में मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने जो पंपों पर इन सहूलियतों के अलावा सेनेटरी पैड समेत अन्य व्यवस्थाएं भी करवाई थीं जिसे मुख्य सचिव ने अपने दौरे मे्ं सराहा था। अब प्रदेश के सभी जिलों में खासकर हाईवे के पंपों पर व्यवस्थाएं मुकम्मल रखने को शिकंजा कसा गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह इसकी मानाटरिंग करेंगे। सभी पंप पर दिव्यांगजनों के लिए रैंप की सुविधा समेत फर्स्ट एड की भी व्यवस्था होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।